Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Apr-2022

आईबी मिनिस्ट्री ने मंगलवार को 22 यू-ट्यूब चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है। इनमें 4 पाकिस्तान बेस्ड यू-ट्यूब न्यूज चैनल हैं। मंत्रालय ने कहा कि ये चैनल भारत की सुरक्षा , पब्लिक ऑर्डर और विदेश संबंधों के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। यह पहला मौका है जब 18 भारतीय यूट्यूब चैनल्स को आईटी नियम, 2021 के तहत बैन किया गया है। बैन किये गए चैनलों में ARP न्यूज, सरकारी बाबू, ऑनलाइन खबर, डीपी न्यूज, किसान तक, भारत मौसम, दिनभर की खबरें, डीजी गुरुकुल जैसे भारतीय चैनल शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान के दुनिया मेरे आगे, गुलाम नबी मदनी, हकीकत टीवी, हकीकत टीवी 2.0 का नाम है। इनके अलावा 3 ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है।