Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Apr-2022

लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल डीज़ल के दामों के चलते अब सरकार के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन शुरू हो गए है इसी क्रम में बरेला में युवा कांग्रेसियो ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का विरोध किया जहा युवा कांग्रेसियो ने पेट्रोल पंप में जाकर उन सभी लोगों का मुंह मीठा किया और गुलाब के फूल बाँटे जो पेट्रोल पंप में डीज़ल पेट्रोल भरवाने आये हुए थे, युवा कांग्रेसी जितेंद्र पटेल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा की युवा कांग्रेसियो द्वारा बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल और महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पंप में मिठाई और फूल बाँटकर सिर्फ इतना लोगो को बताना चाह रहे है की मोदी सरकार अब सीधे तौर पर आम लोगो की जेबों में डाका डालने का काम कर रही है,कोविड 19 के कारण वैसे ही देश की जनता पूरी तरह से टूट चुकी है वही सरकार ने महँगाई का चाबुक जनता पर ऐसा मारा है है की जनता अब आर्थिक तंगी से जूझ रही है,वो कहावत सही हो गयी मोदी है तो मुमकिन है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महँगाई बढ़ा कर सब मुमकिन कर दिया।वही इस काम के लिए आज मिठाई और फूल बांट कर विरोध किया गया है। जबलपुर के बिलहरी भिठौली इलाके में लंबे वक्त से हाईवे सड़क निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यहां यातायात का बहुत दबाव रहता है और मुख्य शहरों की ओर जाने वाली सड़कें भी यहां से गुजरती है। जिसे देखते हुए कैंट के विधायक अशोक रोहाणी द्वारा यहां पर लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया है। इस सड़क निर्माण कार्य का सांसद राकेश सिंह और संत महात्माओं की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक संत महात्मा और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद रिंकू विज और भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष उपस्थित थे। मिशन इंद्रधनुष में हेल्थ विभाग ने जरूरी टीके से वंचित 2200 बच्चों को चिन्हित किए हैं। ऐसे बच्चों को टीके लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। ये टीके नि:शुल्क हैं। यह बच्चों को कई जानलेवा बीमारी से बचाती हैं। हर बच्चे को सात बार में 11 वैक्सीन लगनी जरूरी होती है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश रिपटा नया मोहल्ला ओमती निवासी अब्दुल रज्जाक के कब्जे से एक और शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। माफिया ने अपने रसूख के दम पर एनएच-12 से लगे ढाई एकड़ से अधिक की रास्ते वाली जमीन काे फेंसिंग कर कब्जा कर लिया था। पुलिस-प्रशासन के संयुक्त अमले ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर आरोपी से शासकीय जमीन खाली कराया।