Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Apr-2022

मध्य प्रदेश के जाने माने पत्रकार राकेश पाठक महिला आईएएस शैलबाला मार्टिन जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। पत्रकार राकेश पाठक ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है। शैलबाला मार्टिन अविवाहित हैं और राकेश पाठक की पत्नी का 2015 में निधन हो चुका है। दोनों की मुलाकात दो साल पहले हुई थी। दोनों ने एक दूसरे के विचार और बौद्धिकता से प्रभावित होकर आगे जीवनसाथी बनने का निर्णय लिया है । 56 वर्षीय शैलबाला मार्टिन जीएडी (सामान्य प्रशासन विभाग) में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ हैं। वे इंदौर की रहने वाली हैं। शैलबाला निवाड़ी कलेक्टर और बुरहानपुर की नगर निगम कमिश्नर रह चुकी हैं। राकेश पाठक उनसे एक साल बढ़े हैं। पाठक ने बताया कि ईस्टर के बाद शादी की तारीख तय करेंगे। अभी रजिस्ट्रर मैरिज करने के बाद दोनों ही रीति रिवाज से शादी करेंगे। पाठक ने शैलबाला का परिचय कराते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की। पाठक ने बताया कि दो साल की मुलाकात में उनसे अलग-अलग जगह कार्यक्रमों में मुलाकात हुई। इस दौरान उनकी भावनाएं, विचार मिलते गए। टीवी डिबेट को देखकर शैलबाला मार्टिन उनसे प्रभावित हुए। पाठक ने बताया कि भावनाएं और विचार मिलने के बाद कब उनको एक दूसरे से प्यार हो गया पता ही नहीं चला। फिर उन्होंने ही जीवनसाथी बनने की बात शैलबाला के सामने रखी। अब वे एक दूसरे के सुख दुख के साथी होने जा रहे हैं।