Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Apr-2022

1 सस्ती शराब दुकान लेना चाहते हैं शराब ठेकेदार, 1 अरब की जगह 69 लाख में मांगी दुकान 2 चैत्र नवरात्र आज से हुई शुरू, देवी मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़ 3 झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज ने निकाली विशाल रैली, जगह-जगह हुआ स्वागत 4 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दी डॉक्टर को श्रद्धांजलि, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग 5 फ्रूड बैटल रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभांरभ, कोकोनट क्रश की डिश आई लोगो को पसंद 1 आज जिले के शेष रह गए 10 मदिरा समूहों में कुल 24 टेंडर प्राप्त हुए। इन 10 मदिरा समूहों का वर्ष 2022-23 के लिये आरक्षित मूल्य 1 अरब 11 करोड़ 66 लाख 67 हजार 169 रुपये था। जिसके एवज में ठेकेदारों से 69 करोड़ 35 लाख 217 रुपये के ऑफर प्राप्त हुए। कुल प्राप्त 24 टेंडर में से 10 उच्चतम टेंडरों का चयन किया। सभी टेंडर आरक्षित मूल्य से कम के हैं। जिन पर निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा। 2 चैत्र नवरात्र का पर्व शनिवार से प्रारंभ हो गया है। नवरात्र के पहले दिन से ही शहर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। जहां पर भक्त माता रानी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।स्थानीय सृष्टि माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, कलेक्ट्रेट बंगले के पास स्थित देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की दिन भर भीड़ रही। 3 चेट्रीचंड्र भगवान झूलेलाल की जयंती शनिवार को सिंधी समाज के द्वारा भव्य रूप से मनाई गई। इस मौके पर झूलेलाल मंदिर से सिंधी समाज के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। जो मोहन नगर होते हुए शहर के मुख्य बाजारों से सिंधी समाज के भवन में पहुंची। इस मौके पर भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा का जगह जगह पर सिंधी समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जहां पर शरबत,छाछ,पानी का भी वितरण हुआ। 4 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, डेंटल मेडिकल एसोसिएशन और एमआर एसोसिएशन के द्वारा राजस्थान के दौसा में महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा की आत्महत्या के मामले में दोषी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज किया गया और डॉ अर्चना को श्रद्धांजलि दी गई। 5 शहर में आज फूड बैटल रेस्टोरेंट की शनिवार को ओपनिंग की गई।सिग्नेचर कालोनी के बाजू में फूड बैटल रेस्टोरेंट खोला गया है। फ़ूड बेटल के संचालक हिमांशु विश्वकर्मा ने बताया कि रेस्टोरेंट में स्पेशल कोकोनट क्रश और साथ में कश्मीर इयूनिटी कहवा स्पेशल व्यंजन है।इसके अलावा भी ग्राहकों के लिए कई स्पेशल डिश बनाई जा रही है। जो छिंदवाड़ा शहर में और कहीं उपलब्ध नहीं है। हिंदू नव वर्ष और रामनवमी को लेकर शहर में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा जगह जगह साज सज्जा करते हुए छिंदवाड़ा को भव्य रुप से सजाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम मोबाइल एसोसिएशन के द्वारा शहीद मेजर अमित ठेंगे चौक पर भगवा ध्वज लहराने के साथ आरती और पूजन पाठ किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे। मानसरोवर काम्प्लेक्स बस स्टैंड क्षेत्र को मोबाइल एसोसिएशन और हिंदू उत्सव समिति के द्वारा भव्य रूप से सजाया गया है। शुक्रवार देर शाम यहां पर मोबाइल एसोसिएशन के द्वारा डीजे नाईट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पहले भगवान श्री रामचंद्र की महाआरती भी हुई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर छापाखाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठनों के लोग ने क्षेत्रवासियों को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। सेवा संकल्प समिति के द्वारा हिंदू नव वर्ष,गुड़ी पड़वा और झूलेलाल जयंती के अवसर पर शिवाजी चौक ईएलसी क्षेत्र में विशाल फलाहारी भंडारे का वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया। शिवाजी मित्र मंडल के द्वारा चैत्र नवरात्र, हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा पर्व के अवसर पर शिवाजी चौक में राहगीरों को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर शिवाजी मित्र मंडल के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। विश्व स्वपरायणता दिवस के अवसर पर पोआमा में हम फाउंडेशन भारत के तत्वाधान मे भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बन्टी साहू के द्वारा दिव्यांगो को वॉटर कुलर की सौगात दी गई।कार्यक्रम में हम फाउंडेशन भारत के प्रदेश संगठन मंत्री सत्येन्द्र ठाकुर,हम फाऊंडेशन भारत के जिलाध्यक्ष मुकुल सोनी,महिला सहभागिता प्रमुख अमिता आशीष बरैया सहित हम फाउंडेशन भारत के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। स्वर्गीय वैभव चांदेकर की स्मृति में इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पहला मैच लक्ष्मीपति स्पोर्टिंग क्लब छिंदवाड़ा और कारपोरेट क्लब के मध्य खेला गया।मैच 24 रनों से लक्ष्मीपति क्लब ने जीता। छिन्दवाड़ा के अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में चैत्र नूतन वर्ष अभिनन्दन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे स्कूल प्रबंधन ने सभी को जलपात्रों का वितरण कर विक्रम संवत 2079 का मंगलमय स्वागत किया।इस अवसर पर एआईए के चेयरमैन संजीव जैन, डायरेक्टर एवं सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, ब्रजेश महेश्वरी, कोऑर्डिनेटर रविशंकर माथुर, एडमिन विजेंद्र इंदुरकर ने शाला परिवार सहित सभी विद्यार्थियों को जलपात्र भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। गुलाबरा स्थित जय संतोषी मां का मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर 108 मनोकामना कलश की स्थापना की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर संतोषी माता की पूजा अर्चना की। संतोषी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के 9 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा। खुले बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर शनिवार के दिन सौसर वार्ड नंबर 3 और 4 के रहवासियों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। बिजली के तारों को व्यवस्थित करने और दुरुस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा नगर पालिका में जमकर नारेबाजी की गई ।बाद में तहसीलदार मनोज चौरसिया,थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर की समझाइश के बाद धरना खत्म हुआ। दमुआ थाना परिसर में आज नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई ।जिसमें आगामी त्यौहार नवरात्रि, रामनवमीं,हनुमान जयंती रमजान पर्व तथा अम्बेडकर जयंती को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।