Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Apr-2022

MP में सरकार के खिलाफ RSS का प्रदर्शन जबलपुर में हिंदू नववर्ष पर लगाए गए भगवा झंडों को कचरा गाड़ी में ढोने पर बवाल हो गया। इन झंडों को उतरवाकर नगर निगम ने कचरा गाड़ी के जरिए भेज दिया। इससे नाराज RSS, विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। संगठन के लोगों ने बड़ा फुहारा पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी SDM से नहीं माने और नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर से माफी मंगवाने की जिद पर अड़ गए। पांच घंटे बाद कलेक्टर इलैयाराजा और एसपी पहुंचे। कलेक्टर ने निगम की ओर से माफी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल स्वच्छता अभियान के चलते नगर निगम रोज शहर से बैनर-पोस्टर और झंडे हटवा रही है। इसी दौरान शनिवार को गुड़ी पड़वा के लिए लगाए गए भगवा झंडे भी हटा दिए गए। इसी मामले ने तूल पकड़ लिया। जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत संजय नगर भरपुरा शहरी स्वास्थ्य केंद्र लंबे वक्त से असामाजिक तत्व की कारस्तानी यों का केंद्र बना हुआ है। बीती रात इस शहरी स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की वारदात हुई है। इस चोरी की वारदात के संबंध में स्टाफ के द्वारा जानकारी दी गई । हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे को भी चोर ले गए साथ ही कंप्यूटर मॉनिटर कुर्सियां, टीवी, एलईडी सहित कई सामान चोरों ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत स्टाफ ने अधारताल थाना पुलिस में भी की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी इस पूरे मामले से अवगत कराया गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयप्रदा शनिवार को जबलपुर पहुंची। भाजपा नेत्री ने तेवर स्थित मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और मां का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर जयाप्रदा ने कहा कि जबलपुर आकर बहुत खुश हूं। अभिनेत्री ने कहा कि कोरोना का साया अब दोबारा न आए ऐसी माता से प्रार्थना करती हूं। ई - स्टाम्प के आने के बाद पेपर स्टाम्प की जरूरत ख़त्म हो गई है... जबलपुर जिला कोषालय में लगभग 700 करोड़ के फिजिकल स्टाम्प अब रद्दी का ढेर बन गए है...अब इन कमाई नहीं होंगी वल्कि इन के रखरखाव में खर्च होगा इस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इन फिजिकल स्टाम्प को नस्ट करने का फैशला लिया है इस के चलते 100 रुपये के ऊपर कीमत वाले स्टाम्पस को नष्ट करने का निर्णय लिया गया है. जबलपुर में शासकीय शराब दुकानों का नई नीति के साथ नए ठेकेदारों ने दुकानों का संचालन शुरू कर दिया है। कुछ ठेकेदारों ने अपनी सुविधा के हिसाब से पूर्व में जहां दुकानें संचालित हो रही थी उसे दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दी है। जिसके चलते विवाद की स्थिति भी बन रही है। सदर पेंटी नाका चौक मार्ग में भी रहवासी बस्ती के मुख्य प्रवेश मार्ग में शराब दुकान स्थानांतरित कर खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। बस्ती की आक्रोशित महिलाओं ने सदर – पेंटी नाका मार्ग पर खोली गई शराब दुकान के सामने चक्काजाम कर दिया। धरना और चक्काजाम में शामिल महिला नीलू लुईस ने मीडिया को बताया कि जिस स्थान पर दुकान खोली जा रही है वह केंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष चिंटू चौकसे की है। उन्होने ने कहां कि यह मार्ग बस्ती का मुख्य मार्ग है यहा से देर रात तक कामकाजी महिलाओं का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में रातों रात टीन का कंटेनर खड़ा कर शराब की दुकान खोला जाना गलत है।