Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने तत्कालीन दिग्विजय सिंह की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तब प्रदेश को डाकुओं के नाम पर जाना जाता था लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से डाकुओं का आतंक खत्म हो गया है और उसके बाद किसी भी तरह के आतंकी संगठनों ने एमपी में स्लीपर सेल तैयार कर आतंक फैलाने की कोशिश की लेकिन प्रदेश की पुलिस ने उन्हें पहले ही धर दबोचा और इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी हैं । 2.राजधानी भोपाल में एक चौराहे का नामकरण एनएसयूआई द्वारा किया गया है । जी हां यह बिल्कुल सही है आप यह सुनकर जरूर चौक गए होंगे । लेकिन ये हकीकत हैं । दरअसल एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने व्यापम चौराहा पहुंचकर वहां इस चौराहे पर घोटाला घर चौराहा का बोर्ड लगा दिया है । एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि व्यापम , पीईबी , और फिर कर्मचारी चयन आयोग करने के बावजूद भी यहां जमकर घोटाले हो रहे हैं और प्रदेश के शिक्षित युवाओं के साथ धोखा हो रहा है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसलिए चौराहे का नाम बदलकर घोटाला घर चौराहा रखा गया है । 3.अच्छे दिन लाने की बात करने वाली मोदी सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है । तो वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत आंदोलन छेड़ दिया है । जिसके तहत शनिवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने ठेला धमकाकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । इस दौरान क्षेत्र की पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी , कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आसिफ जकी , महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद कंसाना कंसाना मौजूद रहीं । 4.कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले कई कोरोना योद्धाओं को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है । जिससे नाराज होकर कॉविड 19 योद्धा संघर्ष संगठन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में शनिवार को राजधानी भोपाल में धरना दिया गया यह प्रदर्शन भोपाल का अंबेडकर पार्क में हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और परमानेंट करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की । 5.शनिवार से चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व शुरू हो गया है नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ आया । भोपाल की प्रसिद्ध कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की चेत्र नवरात्रि के चलते पीर गेट स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर मां दुर्गा का विशेष श्रृंगार भी किया गया ।