Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्य प्रदेश से एक बार फिर आतंकी पकड़े गए हैं रतलाम पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्त तीन आतंकियों को पकड़ा है । ये तीनों आतंकी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे और सामाजिक गतिविधियों के बाद आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो गए थे गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आतंकी सीरिया जाने की फिराक में भी थे । और लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे पुलिस ने सभी साक्ष्यों के आधार पर तीनों आतंकियों को गिरफ्तार किया है । 2.मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बाला बच्चन ने चिंता जताई है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में हत्या , डकैती , लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन इस और सरकार का कोई ध्यान नहीं है जिससे यह साफ दिखाई देता है कि मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरीके से फेल हो चुका है । 3.पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ शुक्रवार को PCC कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने स्वर्गीय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की जयंती पर उन्हें नमन किया । इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला कमलनाथ ने कहा आज महंगाई , रोजगार पर कोई चर्चा नहीं हो रही है बस जनता का ध्यान कैसे मोड़ा जाए जनता को कैसे गुमराह किया जाए ? यही कार्यक्रम चल रहा है । कमलनाथ ने शिवराज सरकार से पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करों में कमी कर जनता को राहत प्रदान करने की मांग की है । 4.शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव जयंती मनाई गई उनकी जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी स्वर्गीय सुभाष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सुभाष यादव की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान बाला बच्चन ने बताया कि स्वर्गीय सुभाष यादव सहकारिता के पुरोधा थे उन्होंने ही प्रदेश में सहकारिता की शुरुआत की थी । 5.विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नया भोपाल द्वारा विशाल शौर्य पथ संचलन निकाला गया । पथ संचलन कुशाभाऊ हॉल एमबीएम कॉलेज से प्रारंभ हुआ । जिसमें सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता एक समान गणवेश में नजर आए । कार्यक्रम में प्रांत के मुख्य वक्ता के रूप में सुनील शर्मा और सह मंत्री ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में तालिबानी विचारधारा रोकने के साथ भारत को पुनः अखंड बनाने हेतु "बच्चा बच्चा राष्ट्र का मातृभूमि के काम का " योजना के तहत काम किया जाएगा ।