Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Mar-2022

जबलपुर में ओमती थाना क्षेत्र के घंटाघर इलाके में एक अनोखा मामला देखने को मिला जहां दो युवकों द्वारा एक शराबी युवक को तालिबानी तरीके से बिजली के खंभे में बांधकर सार्वजनिक तौर पर पिटाई करना शुरू कर दी वही मामले की सूचना पाकर ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए अशरफ अंसारी को दो युवकों के कब्जे से पुलिस द्वारा मुक्त कराया गया वहीं युवक को बांधकर पिटाई करने वाले दोनों युवकों मोहसिर खान और फैजान खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जबलपुर में सुलभ शौचालय में ताले लटके पड़े है। यह नजारा शहर के अधिकांश सुलभ शौचालय पर देखने को मिलेगा। ऐसी स्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में जबलपुर अपनी जगह कैसे बनाएगा। जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में छात्रावास दिवस आयोजित किया गया था। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं। अपने छात्र जीवन में प्रहलाद पटेल ने लंबा वक्त देवेंद्र छात्रावास में गुजारा था। देवेंद्र छात्रावास में कुलपति और केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रावास दिवस मनाया गया। छात्रावास दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सभी छात्रावासों छात्रों ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का और अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने उद्बोधन देते हुए अपने छात्र जीवन छात्रावास जीवन की यादों को साझा किया। इस अवसर पर देवेंद्र छात्रावास और आरडीवीवी छात्रावास में रह चुके पुराने छात्र भी उपस्थित थे। जबलपुर जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे अग्नि दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती जा रही है। उखरी इलाका जिले का खेती बाड़ी का शहरी क्षेत्र कहलाता है। इस इलाके में पावर हाउस का दफ्तर भी स्थित है। और विद्युत पोल भी लगे हुए हैं। इस विद्युत दफ्तर के पीछे और आसपास बड़ी मात्रा में बांस लगा हुआ है। बढ़ती गर्मी की वजह से बांस सूख चुके हैं। अचानक रविवार की दोपहर बांस के इस जंगल में आग भड़क उठी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के दस्ते ने आग पर काबू पा लिया। और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच से बच गई। जबलपुर में दिन दहाड़े एक लूट की बारदात हुई है। पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए पीड़ित गौरव ताम्रकार ने बताया कि नेशनल हाइवे 30 पर नकाबपोशों ने उसकी कार के सामने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी, दुर्घटना से बचाने गौरव ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी,नकाबपोश लुटेरों ने उसके गले में गमछा खींचकर चाकू से वार कर कार की चावी निकाल ली, उसी समय दूसरा आरोपी बाजू की सीट में रखे हुए बैग के अंदर पॉलिथीन में 470000 रुपये लेकर भाग गए, जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे,