Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Mar-2022

MP-TET के पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल होने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। मिश्रा ने कहा कि - कूटरचित स्क्रीनशॉट दिखाकर सीधे मुख्यमंत्री के ओएसडी पर कीचड़ उछालने का षड्यंत्र किया गया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण सिंह मरकाम जनजातीय वर्ग से एक योग्य और ईमानदार अधिकारी हैं। उन पर आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा कि जांच के लिए आवेदन आएगा तो जांच की जाएगी। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने एट्रोसिटी एक्त के तहत मामला दर्ज किया है। मिश्रा ने मरकाम पर शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 3 का प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया था।