Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Mar-2022

खैरलांजी में सड़क हादसा नाले में गिरी कार बालाघाट महोत्सव का ११ अप्रैल से होगा शुभारंभ हरे भरे पेड़ों की धड़ल्ले से की जा रही कटाई,प्रशासन मौन खैरलांजी तहसील के अंतर्गत कुम्भली और भोरगढ़ के बीच में सोमवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा जाने के कारण वह नाले में गिर गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन स्पष्ट यह नहीं हुआ है कि यह कार किसकी थी और कहां से आ रही थी। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कुम्भली और भोरगढ़ की ओर जाने वाला रास्ता पर एक पुलिया का निर्माण किया गया है। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बालाघाट महोत्सव का आगाज ११ अप्रैल से १९ अप्रैल तक किया जा रहा है। इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के स्टॉल के साथ मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस संबंध में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने शनिवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि वर्ष २०२१ में कोरोना संक्रमण के चलते बालाघाट महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था लेकिन इस वर्ष कोरोना नियंत्रण में होने से जिलेवासियों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कटंगी जनपद के अंतर्गत गांवों में मनमानी तरीके से बिना कोई अनुमति के आम एवं अन्य फलदार वृक्षों की बिना अनुमति के अवैध कटाई लगातार जारी है किसानों द्वारा आरा मिलो में कटवा कर अवैध तरीके से बेचा जा रहा है, कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सभी को पेड़ों द्वारा मिल मिलने वाले आक्सीजन के महत्व को बखूबी समझाया है कि आक्सीजन की कमी से किस तरह लोग अपनों की आंखों के सामने ही दम तोड़ रहे थे ऐसे में आक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कड़ी मेहनत की गई।और हरियाली के महत्व को समझते हुए ग्राम पंचायत स्तर तक बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर चंद पैसे के लालच में वन माफियों द्वारा आम के हरे फलदार पेड़ों पर जमकर आरी चलाई जा रही है जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगझरी के पंचायत भवन में बैठकी बाजार व मवेशी पंजीयन की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। यह नीलामी प्रक्रिया ग्राम प्रधान सरपंच सचिव सहित प्रशासकीय समिति सदस्यों व ठेकेदारों की मौजूदगी में प्रारंभ हुई । प्रभारी सचिव के द्वारा ठेकेदारों व उपस्थितजनों के समक्ष नियमावली पढ़कर सुनाई गई शहरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी निवासी एक २३ वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अस्पताल चौकी पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतिका निशा ने घर में अपने कमरे में फांसी लगा ली। जिसे फांसी लगाते देख उसकी बहन ने पड़ोस में बताई और निशा को फंदे से उतारकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत होना बताया। चैत्र वदी नवमी के शुभ दिन प्रथम तीर्थकर एवं श्री ऋषभ जन्मकल्याणक महोत्सव महामस्तकाभिषेक महोत्सव २६ मार्च को श्री दिगम्बर जैन पंचायत द्वारा धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह ७ बजे पात्र शुद्धि एवं १०८ कलशो से महामस्तकाभिषेक मुलनायक आदिनाथ भगवान, प्रात: ८.३० बजे श्री जी की भव्य शोभा यात्रा पंचयाती मंदिर जी से प्रात: ९.३० जिनेंद्र अर्चना एवं पूजा, रात्रि ८ बजे भगतावर पाठ, ८.३० बजे महाआरती की गई।