पुष्कर सिंह धामी के दुबारा मुख्यमंत्री बनाने के बाद एक्सप्रेस न्यूज़ और ईएमएस टीवी के स्टेट हेड संजय श्रीवास्तव ने उनसे मुलाक़ात की । मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के दौरान धामी जी को उज्जवल भविष्य की शुभकामना और बधाई दी । संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्रकारों के समस्याओं से भी अवगत कराया । पत्रकारों की काफ़ी दिनो से लम्बित चली आ रही पत्रकार कालोनी पर अविलम्ब कार्यवाही का भी अनुरोध किया । इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास भी मौजूद रहे । पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद मंगलौर कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशिया मनाई। पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर ही भाजपा ने प्रदेश में चुनाव जीता है जिनके चलते प्रदेश की कमान धामी पर ही सौपी गई है। धामी को पुनः मुख्यमंत्री बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को दुनिया भर में विश्व क्षयरोग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिवस का प्राथमिक उद्देश्य क्षयरोग से स्वास्थ्य समाज और अर्थव्यवस्था को होने वाले नुक़सान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा इस विश्व महामारी का रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेज़ी लाना है। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल देहरादून,के छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वैभव छाछरा बताते हैं किस तरह टीबी से बच सकते है। रूद्रपुर में इन दिनों सोशल मीडिया में पुलिस कर्मी के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद एसएसपी ने मारपीट कर रहे युवकों की गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। साथ ही सीओ सिटी को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की कैबिनेट में इस बार पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में बिशन सिंह चुफाल नाराज हैं और उन्होंने इशारों-इशारों में पार्टी के कई नेताओं पर हमला भी किया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पहले दिन में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया दरअसल चुनाव के बाद पैट्रोल ओर रसोई गैस के दामों में की गई बढ़ोतरी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलौर क्षेत्र के उद्दलहेड़ी में कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री रहे आदित्य राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया