Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Mar-2022

बच्चों के सामने पिता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा दमोह रेलवे स्टेशन पर एक ऑटो वाले ने गुंडागर्दी मचाई। उसने छोटी बात पर अपने साथियों के साथ एक परिवार के साथ मारपीट की। महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। दरअसल ऑटो बुक करने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित पक्ष की गलती बस इतनी थी कि रात में घर जाने के लिए वो सिक्वेंस के हिसाब से जिस ऑटो में बैठना था, उसके पीछे वाले ऑटो में बैठ गए। यही बात आरोपी को अखर गई और उसने अपने दो साथियों के साथ पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। भोपाल में सहकारिता कर्मचारियों का प्रदर्शन राजधानी भोपाल में सहकारिता कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को वे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले पर जाकर मुंडन कराने वाले थे, लेकिन पुलिस ने जाने से रोक दिया। ऐसे में वे नीलम पार्क में धरने पर डटे रहे और मुंडन कराया। उन्होंने सरकार को मांगें न माने जाने पर 1 अप्रैल को सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी भी दी है। ऐसे कौन बिल्डिंग ढहाता है भाई! इंदौर में नगर निगम की टीम का अजब कारनामा सामने आया है। जो हादसे का सबब बन गया। दरअसल इंदौर नगर निगम की टीम एक अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची थी। पोकलेन मशीन से एक बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा था। यहां अजब बात ये रही कि बिल्डिंग को ऊपर की बजाय नीचे की ओर से तोड़ा जा रहा था। जिसके चलते बेस कमजोर होते ही बिल्डिंग पोकलेन पर जा गिरी। ये हादसा कैमरे में कैद हो गया। इस घटना में पोकलेन के ड्राइवर का बुरी तरह घायल हो गया। बच्ची से रेप, बोली- मर जाऊंगी, बचा लो दमोह में 10 साल की मासूम के साथ ऐसी दरिंदगी हुई है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी। दर्द से कराह रही बच्ची बार-बार यही कह रही है कि दादी मुझे बचा लो, मैं मर जाऊंगी। दिल दहलाने वाली यह घटना मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा की है। बच्ची अपने दादी के पास दूसरी खाट पर सो रही थी। बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और उठा ले गया। उसके साथ रेप किया और उसे लहूलुहान हालात में वहीं छोड़कर भाग गया। सुबह करीब 4 बजे बच्ची जैसे-तैसे घर लौटी और आते ही दादी के ऊपर गिर पड़ी। फूट-फूटकर रोई और बोली- मुझे बचा लो, मैं दर्द से मर जाऊंगी। बच्ची खून से सनी हुई थी। परिजन उसे फौरन जबेरा अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, और फिर MCH भर्ती कराया गया।