Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Mar-2022

जब से पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान भिंड में आए हैं तबसे जिले में अपराधों पर अंकुश लग गया है जहां चोर शराब माफिया रेत माफिया अवैध काम करने वालों पर लगाम कसी जा रही है वही ताजा मामला आज जिले के के लहार का है जंहा सीताराम राठौर की हत्या अतिक्रमण के विवाद को लेकर, इसी मोहल्ले में रहने वाले मृतक के निकट परिजनों व्दारा कर दी गई थी, सूचना पर थाना लहार में धारा 302,34 भादवि का 04 नामजद आरोपीगणों के विरुध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। दिनदहाड़े हुई इस हत्या को गम्भीरता से लेते हुए भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान एएसपी कमलेश खरपूसे ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर एसडीओपी अवनीश वंसल एवं थाना प्रभारी लहार कुशल सिंह भदौरिया ने तत्काल घेराबंदी कर प्रकरण के मुख्य आरोपी को महज 4 घंटे में ही गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त कर लिया है।