MP में BJP नेता के बेटे की हत्या, लोगों ने ट्रक में आग लगाई, गाड़ियों में तोड़फोड़ की madhyapradesh के इंदौर में बुधवार देर रात भाजपा के पूर्व ग्रामीण उपाध्यक्ष उदल सिंह ठाकुर के बेटे सुजीत की हत्या कर दी गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी। उन्होंने मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया । बुधवार देर रात सुजीत ठाकुर अपने दोस्तों के साथ राऊ की होटल से लौट रहा था। वह पास ही हो रही एक बोरिंग के पास पहुंचे। यहां रहने वाले कुलदीप पवार ने धूल कम उड़ाने के लिए कहा। इस पर सुजीत और कुलदीप का विवाद हो गया। सुजीत ने महू से कुछ लोग भी बुलवा लिए। सभी ने मिलकर कुलदीप पर हमला कर दिया। वह भागते हुए फोरलेन तक आ गया। यहां पहले से मौजूद हथियारबंद लोगों ने सुजीत और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। इसमें सुजीत के पेट और सीने में चाकू लगने से मौत हो गई। ठेकेदार और सरकार के बीच तकरार मध्यप्रदेश में नई शराब नीति पर ठेकेदार और सरकार के बीच तकरार जारी है। नीति के विरोध के चलते ठेकेदार भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत प्रदेश के 17 जिलों में ठेके लेने से पीछे हट रहे हैं। यदि वे ठेके नहीं लेते हैं 1 अप्रैल से भोपाल-इंदौर समेत 17 जिलों की 65% शराब दुकानें नहीं खुलेगी। ऐसे में सरकार को करोड़ों के रेवेन्यू का नुकसान होगा, या फिर सरकार को ही ठेके चलवाने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री की ब्यूरोक्रेट्स को दो टूक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री और आला अफसरों की बैठक ली। सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने ब्यूरोक्रेट्स को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, जिसे दिक्कत हो बता दे। बदलने में देर नहीं लगेगी। साथ ही, सभी मंत्रियों को भी वीकली एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। पूर्व CJI रमेश चंद्र लाहोटी का बुधवार को निधन देश के पूर्व CJI रमेश चंद्र लाहोटी का बुधवार को निधन हो गया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के गुना के रहने वाले जस्टिस आरसी लाहोटी ने नोएडा के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 82 वर्ष के थे। रिटायरमेंट के बाद से ही वह नोएडा में रह रहे थे। 4-5 दिन पहले तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आतंकियों का मददगार विदिशा से गिरफ्तार भोपाल से पकड़े गए जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के 4 आतंकियों के एक मददगार को एटीएस ने विदिशा के नटेरन से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अब्दुल करीम के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि अब्दुल आतंकियों को मध्य प्रदेश में लोगों से मिलवाने में मदद कर रहा था