Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Mar-2022

MP में मेले में चली गोली अशोकनगर के करीला मेले में डांस के दौरान फायरिंग की गई। यहां डांस कर रही लड़कियों के साथ कुछ युवक मंच पर चढ़ गए। पहले जमकर नाचे, फिर युवकों ने रुपए उड़ाते हुए एक के बाद एक कई फायर किए। इस दौरान फिल्म खलनायक का गाना चोली के पीछे क्या है...बजता रहा। मंच पर चढ़े युवक एक-दूसरे को पिस्टल पास करते रहे। इसकी जानकारी पुलिस को लगते ही मंच पर पहुंची और युवकों को फायर करने से रोका। पास आकर ठहर गई मौत छतरपुर के बिजावर में रोंगटे खड़े करने वाला मंजर सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क क्रॉस करने के दौरान डिवाइडर से टकराकर गिर पड़ा। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार हार्वेस्टर आ रहा था। हार्वेस्टर ड्राइवर ने फौरन ब्रेक लगाए दिए। जिससे गाड़ी युवक से कुछ ही इंच दूर आकर रूक गई। इस तरह युवक हार्वेस्टर के पहिए के नीचे आने से बच गया। ये हादसा सड़क किनारे स्थित जानकी निवास मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। इंदौर में तालाब में डूबे दो दोस्त इंदौर में रंगपंचमी पर दो दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मामला मानपुर का है। तीन दोस्त रंगपंचमी खेलने के बाद घर गंदा ना हो इसलिए तालाब पर नहाने पहुंचे थे। दो दोस्तों को तैरना नहीं आता था। नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए। वहीं किनारे पर नहा रहा तीसरा दोस्त देखते रह गया। उसकी आंखों के सामने उसके दो दोस्त गहरे पानी में चले गए। उसने घबराकर आसपास के लोगों से मदद भी मांगी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। MP में गर्मी से राहत मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाएं कमजोर हुई हैं। इस कारण गर्मी पर ब्रेक लगा है। अभी एक सप्ताह तक ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेगी। अब तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा। इस कारण सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस हो सकती है। कोई सिस्टम नहीं होने के कारण बारिश के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं।