Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Mar-2022

पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे कम होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं उस पर 'आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया' कहावत बिल्कुल सही बैठती है। दरअसल, पिछले 3 साल में आम आदमी की कमाई जहां घटी है वहीं पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से सरकार से करोड़ो की कमाई की है। आज जब आप 100 रुपए का पेट्रोल डलवाते हैं तो इसमें से 52 रुपए टैक्स के रूप में सरकार की जेब में जाता है। इससे आम लोगों की जेब खाली हुई, वहीं, सरकार का खजाना तेजी से भरता गया। ऐसे में अगर सरकार चाहे तो टैक्स में कटौती करके आम आदमी को राहत दे सकती है। कश्मीर फाइल्स मूवी पर कमेंट पड़ा भारी मामला अलवर में बहरोड़ के गोकुलपुर का है। युवक राजेश प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर है। चार दिन पहले उसने द कश्मीर फाइल्स मूवी पर फेसबुक के जरिए कमेंट किया था। उसने लिखा था कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, जबकि अत्याचार और भी जातियों पर हुआ है। पाली के जितेंद्र पाल मेघवाल पर भी अत्याचार हुआ है। फिल्म पर कमेंट के बाद मामला बढ़ गया। मंगलवार को लोगों ने स्थानीय मंदिर में चौपाल बुलाई। इसमें राजेश को भी बुलाया गया। यहां उससे पहले माफी मंगवाई गई और बाद में नाक रगड़वाई। आग ने छीनी 11 जिंदगियां हैदराबाद के भोईगुड़ा में कबाड़ की दुकान में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त गोदाम में 12 लोग मौजूद थे। इनमें से केवल एक ही बच सका। मौके पर पहुंची DRF की टीम ने आग बुझाई, लेकिन तब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना बुधवार तड़के करीब 4 बजे हुई। उस वक्त सभी मजदूर सो रहे थे। गांधी नगर एसएचओ मोहन राव ने बताया कि मामले की जांच अभी की जा रही है। टॉफी खाने के बाद 4 बच्चों की मौत कुशीनगर में आपसी विवाद ने 4 बच्चों की जान ले ली। कहा जा रहा है कि बच्चों को घर के बाहर कुछ टॉफियां पड़ी मिली थीं। इन्हीं टॉफियों को खाने से बच्चों की मौत हो गई। टॉफियों में इतना जहर था कि जमीन पर पड़े उनके कवर पर बैठने वाली मक्खियां भी मर गईं। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर रंजिश के चलते बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। सेंसेक्स 304 पॉइंट की गिरावट के साथ 57684 पर बंद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 304 पॉइंट की गिरावट के साथ 57,684 पर बंद हुआ। इसने दिन में 58,416 का ऊपरी और 57,568 का निचला स्तर बनाया। NSE का निफ्टी 69 अंको की गिरावट के साथ 17,245 पर बंद हुआ।