Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Mar-2022

फौजी की प्रेग्नेंट पत्नी को बलात्कार की धमकी - थमनेल MP में फौजी की प्रेग्नेंट पत्नी को बलात्कार की धमकी, वीडियो वायरल - टाइटल फौजी की प्रेग्नेंट पत्नी को बलात्कार की धमकी ग्वालियर में एक फौजी की गर्भवती पत्नी से पुलिस के सामने ही मारपीट का मामला सामने आया है। उस वक्त महिला अपने भाई को उसी के सालों से बचाने की कोशिश कर रही थी। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़े और लात व घूंसे भी मारे। साथ ही रेप करने की धमकी भी दी। महिला 4 महीने के गर्भ से है। थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद महिला ने SSP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। सीएम जनजातीय लोगों से संवाद करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को रायसेन जिले के ग्राम चन्दपुरा (तहसील सिलवानी) में जनजातीय लोगों से संवाद करने पहुंचे। उन्होंने यहां हाल ही में हुए सांप्रदायिक विवाद में मारे गए युवक राजू के परिजनों से भी मुलाकात की। मृतक के माता-पिता ने उनसे कहा कि हमें डर है कि हमारे साथ फिर धोखा हो सकता है। इस पर शिवराज बोले- चंदनपुरा में आज साफ कह रहा हूं- मध्यप्रदेश में जितने गुंडे और अपराधी हैं, वो भी सुन लें। अगर गरीब कमजोर की तरफ हाथ उठे तो मकान को मैदान बना दूंगा। मंत्री डंग को उल्टे पांव लौटना पड़ा मंदसौर के सीतामऊ में राशन माफियाओं के ख़िलाफ चल रहे धरने को खत्म करवाने पहुंचे क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को धरना दे रहे लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई और चलता कर दिया। नाराज लोगों को मनाने गए मंत्री को उल्टे पांव लौटना पड़ा, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 30 जून तक वैध करा सकेंगे अवैध निर्माण: प्रदेश में बिना परमिशन बने बिल्डिंग के अवैध हिस्से को वैध करने की डेट बढ़ गई है। अवैध हिस्से को कंपाउंडिंग शुल्क देकर 30 जून तक वैध कराया जा सकता है। कुल निर्माण का 30% तक हिस्सा वैध कराया जा सकता है। सरकार कंपाउंडिंग शुल्क में 20% तक की छूट भी दे रही है। कंपाउंडिंग के बदले सरकार को अब तक 144 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिल चुका है, जो शहरों के विकास में उपयोग होगा। कंपाउंडिंग शुल्क वसूलने में इंदौर नंबर-1 है। यहां 75 करोड़ रुपए मिल चुके हैं, जो कुल रेवेन्यू का 50% है।