Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Mar-2022

MP में एक्शन मोड में 'बुल्डोजर मामा' मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अवतार में देखे जा रहे हैं. यूपी के सीएम की ही स्टाइल में अब मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी बुलडोजर जमकर चल रहा है. ताजा मामला छतरपुर से आया है, जहां एम पी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बुल्डोजर शुरु हो गया है. इसी के साथ शहडोल और जावरा में भी अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर सबक सिखाया गया. जुआ पकड़ने गई पुलिस पर व्यापारियों का हमला खिलाफ बिगुल फूंक रहे हैं, वहीं उनके ही सूबे में पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ रहा है. मामला दमोह का है. जहां पुलिस वाले जुआ खेलते लोगों को पकड़ने गई थी, लेकिन लोग इखट्टे हो गए और फिर पुलिस वालों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. रामबाई को आई जेल में बंद पिया की याद दमोह के पथरिया विधानसभा की बसपा विधायक रामबाई सिंह को होली मिलन समारोह में अपने पिया की याद आ गई। अपने दर्द का इजहार करते हुए उन्होंने एक फाग गीत भी गाया। फिर अपने दर्द को भुलाने महिलाओं के साथ जमकर डांस किया। MLA रामबाई सोमवार को बटियागढ़ ब्लॉक के फुटेरा गांव में महिला समूह के होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंची थीं। गेर खत्म होते ही उतरे निगम के 700 कर्मचारी इंदौर को लगातार पांच बार सबसे साफ शहर का अवॉर्ड दिलवाने वाली नगर निगम की टीम ने मंगलवार को फिर अपना कमाल दिखाया। दो साल बाद रंगपंचमी पर जब शहर में गेर निकली, तो इसके रंग में रंगने के लिए पूरा शहर ही राजवाड़ा पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गेर में पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। ऐसे में मल्हारगंज से लेकर राजवाड़ा तक कुछ ही घंटों में गेर के पूरे मार्ग को साफ करना बड़ी चुनौती था। लेकिन निगम की टीम ने रिकॉर्ड दो घंटे से भी कम समय में पूरे गेर मार्ग को साफ कर दिया, और दिखा दिया कि इंदौर यूं ही स्वच्छता में नंबर वन शहर नहीं बनता। मध्यप्रदेश में अगले एक हफ्ते पारे में उतार-चढ़ाव, बादल छंटते ही मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में सोमवार रात का पारा 4 डिग्री से ज्यादा नीचे चला गया। इस वजह से मंगलवार सुबह हल्की ठंडक रही। अगले एक हफ्ते तक दिन और रात के तापमान में इसी तरह अप-डाउन रहेगा। भोपाल में भी रात का पारा 2 डिग्री तक लुढ़क गया। इंदौर में मामूली उछला। अगले एक हफ्ते पारे में उतार-चढ़ाव रहेगा