Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Mar-2022

पुष्कर धामी के सीएम बनने पर आतिशबाजी प्रदेश के 12 वे मुख्यमंत्री बनने पर कोटद्वार भाजपा कार्यकर्ताओं ने झण्डाचौक चौराहा पर एकत्र होकर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर पुष्कर धामी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा । कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनाथ सिंह आभार जताते हुए कहा की उत्तराखंड को डबल इंजन की सरकार को पांच साल चलाने वाला मुख्यमंत्री मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह कचहरी, देहरादून स्थित शहीद स्थल पर जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के सपनो के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार काम करेगी। रुड़की क्षेत्र में अवैध कालोनियों की बढ़ती बाढ़ को देखते हुए विकास प्राधिकरण ने अपनी कमर कसली हैं विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनियों के खिलाफ नोटिस जारी कर 24 मार्च तक का समय जारी किया हैं नोटिस में चेतावनी दी गई है कि जल्द ही कालोनी स्वामी तमाम मानकों को पूरा करे यदि ऐसा नहीं किया गया तो 24 मार्च के बाद अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने देहरादून में धूम धाम से होली मिलन समारोह मनाया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आई जी पुष्पक ज्योति जी ने कहाँ कि होली असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है उन्होंने कहाँ होलिका में बुराइयों का दहन करने के बाद दूसरे दिन होली का पर्व इस बात का प्रतीक है की हमेशा जीत सत्य की ही होती है उन्होंने कहा सत्य विचलित भले हो लेकिन कभी पराजित नहीं हो सकता इसलिए हमेशा सत्य के साथ रहे । श्रीनगर में बनाई जा रही मॉडल आंचल डेयरी बनने से पहले ही घाटे का सौदा साबित हो रही है. इस डेयरी को कुछ ऐसा ग्रहण लगा कि पहले तो ठेकेदार काम को आधा अधूरा छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. अब इसकी आधी अधूरी बिल्डिंग लोगों को मुंह चिढ़ाने का काम कर रही है. इसके अलावा आँचल को प्रति माह 66 हजार का ब्याज अलग से देना पड़ रहा है. ब्याज देने का ये सिलसिला वर्ष 2021 से जारी है. जिला प्रशासन ने शराब के ठेके खोलने के लिए सुबह 10 से रात 10 बजे तक समय तय किया है। मगर रानीपोखरी ठेका सुबह 9 बजे के करीब ही खुल जाता है। हैरानी की बात यह है कि मुख्य मार्ग पर ठेका होने के बावजूद किसी भी अधिकारी ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा।जिसका फायदा उठाते हुए शराब के ठेकेदार ठेके को सुबह नो बजे से बेचना सुरु कर देते है। ठेकेदारों द्वारा ठेके का शटर आधा उठाकर रखा होता है। स्थानीय ठेकेदार सरेआम नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं, मगर संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।