MP में महाकाल के आंगन में होली मंदिर में दो साल बाद रंगपंचमी के रंग दिखे उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में दो साल बाद रंगपंचमी के रंग दिखे। कोविड पाबंदियां हटने के बाद भक्तों ने बाबा के आंगन में होली खेली। माहौल बृज की होली से कम नहीं था । सुबह भस्मारती में महाकाल को टेसू के फूलों से बना रंग चढ़ाया गया। पण्डे, पुजारी और श्रद्धालु हर्बल रंगों से सराबोर दिखे। टेसू से तैयार केसरिया रंग को गर्भगृह से नंदी हॉल तक उड़ाया गया। कर्मचारियों को सीएम शिवराज की बड़ी सौगात प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (MP Employees Pensioners) के लिए शिवराज सरकार बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. शिवराज सरकार ने बढ़े हुए 11% की महंगाई भत्ते के आदेश जारी कर दिए गए है. अब वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद एमपी के कर्मचारियों को केन्द्र के समान 31% महंगाई भत्ता मिलेगा. इससे प्रदेश के 4.50 लाख कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2022 से 31 प्रतिशत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का फायदा मिलेगा. इस बढोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में 25000 तक का इजाफा होगा. पूर्व की कमलनाथ सरकार पर बड़ा आरोप प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि कमलनाथ ने किसानों के पैसे से ही उनका कर्ज माफ किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ की कर्ज माफी के चलते ही मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी अब भी करीब 3 हजार करोड़ रुपए के घाटे में है. किसानों को खाद-बीज ना मिलने के लिए भी पूर्व की कमलनाथ सरकार जिम्मेदार है. पंचायत चुनाव का फैसला मई-जून में! प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण के पेंच के बीच निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पर काम करना शुरू कर दिया है, जो एक महीने तक चलेगा। इसके बाद वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल मई-जून में चुनाव को लेकर कोई फैसला हो सकता है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां भी तैयारी में जुटी हैं।