Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Mar-2022

अब MP में CM शिवराज बने बुलडोजर "मामा" उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा' के नाम से भी जाना जाता है, इसी की तर्ज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब 'बुलडोजर मामा' बताया जा रहा है। भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने निवास पर एक होर्डिंग लगवाया है। जिसमें शिवराज को 'मामा बुलडोजर' बताते हुए लिखा है कि 'बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।' दरअसल सोमवार को सिवनी जिले के थाना कुरई में दुष्कर्म के आरोपी का अवैध निर्माण धराशायी किया गया। इससे पहले श्योपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के तीन आरोपियों के मकानों को बुलडोजर से जमींदोज किया गया । इसके बाद सीएम शिवराज को मामा बुलडोजर के रूप में पेश किया जा रहा है। ड्राइवर ने छेड़ा तो इंजीनियर युवती ने जड़े थप्पड़ खंडवा में छेड़छाड़ करने पर एक इंजीनियर युवती ने बस ड्राइवर पर जमकर थप्पड़ बरसाए। युवती शहर के नए बस स्टैंड से इंदौर जाने के लिए बस में सवार हुई थी, तभी ड्राइवर ने गलत हरकत करते हुए छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद वो चिल्लाई तो आरोपी भागने लगा, हालांकि भीड़ ने उसे पकड़ लिया और खूब पीटा। युवती ने भी ड्राइवर को थप्पड़ जड़े। थाना पदम नगर पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई और FIR के बाद उसे जेल भेज दिया। दिल में फंसे डिवाइस को तार से निकाला भोपाल में 4 साल की बच्ची के दिल के छेद को बंद करते वक्त एक छोटी सी डिवाइस अंदर छूट गई। जब डॉक्टरों को पता चला तो उन्होंने बिना सर्जरी किए ही तार डालकर डिवाइस को निकाला। फिर और दोबारा इसी डिवाइस से दिल के छेद को बंद कर दिया। मामला राजधानी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है। डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एक बार अगर किसी सर्जरी के दौरान यदि कोई डिवाइस छूट जाती है, तो एक प्रकार का डर मन में बैठ जाता है और डॉक्टर दोबारा उस मरीज के साथ सेम प्रोसेस दोहराने से बचते हैं। लेकिन, हमने कर दिखाया। डिवाइस निकालने में हमें डेढ़ घंटे का वक्त लगा। दूसरी बार दिल का छेद बंद करने में सिर्फ 20 मिनट लगे। दतिया की रहने वाली बच्ची आराध्या अब स्वस्थ है। 73 साल के बूढ़े की 'लग्जरी गैंग' ग्वालियर पुलिस ने इंटरस्टेट चोर गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग का मास्टरमाइंड 73 साल का बुजुर्ग है। यह गैंग दिल्ली से लग्जरी कारों से निकलती थी। शातिर चोर रास्ते में जिस भी स्टेट की सीमा पड़ती, उसकी नंबर प्लेट अपनी कारों पर लगा लेते थे। सभी की जेब में CID (क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) की ID होती थी। इससे टोल से आसानी से निकाल ले जाते थे। वे पॉश मल्टी के सूने फ्लैट को टारगेट कर माल भरकर निकल जाते थे। वे ग्वालियर में 6 वारदात कर चुके थे। SSP अमित सांघी ने बताया कि गैंग को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और मुरार थाना पुलिस की 6 टीमें दिल्ली भेजी गई थीं। पुलिस को कुछ स्पॉट से CCTV कैमरे के फुटेज मिले थे। इसके आधार पर टीम ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली इंटरस्टेट गैंग को धरदबोचा। गिरोह का मास्टरमाइंड 73 साल का शकील खान है। उसके अलावा 4 अन्य को अरेस्ट किया गया है। MP में फिर बदला मौसम मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया, हवा के चक्रवात से मौसम में मामूली परिवर्तन हुआ है, लेकिन इससे बारिश होने के कोई चांस नहीं है। तापमान में हल्की गिरावट होगी। भोपाल में दिन का पारा 39 से 40 डिग्री के आसपास रहेगा। बाकी जिलों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होगा। नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन और दमोह में लू चलेगी। बेटी को जन्म दिया तो रॉड से दागा देवास में बेटी को जन्म देने पर पति ने पत्नी को बांधकर गर्म सरिये से दाग दिया। महिला के शरीर में गहरे घाव हो गए। यही नहीं, ससुरालवालों ने बेरहमी से पीटा भी। मामला देवास के नारियलखेड़ा गांव का है। पुलिस ने पति, ससुर, सास, देवर और देवरानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।