Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Mar-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.होलिकादहन के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बड़ा मैसेज दिया है। शिवराज ने भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचकर होलिका दहन के लिए गोबर से बनी गौकाष्ठ खरीदी। सीएम ने न्यू मार्केट में मौजूद लोगों से कहा कि संकल्प लीजिए हम पेड़ नहीं कटने देंगे। गौकाष्ठ से ही होलिका दहन करेंगे। सीएम ने कहा कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। हर हाल में बुराई पराजित होती है। आनंद के वातावरण में खूब उत्साह से होली मनाइये, लेकिन आपसे आग्रह है कि होलिका दहन के लिए गो-गाष्ठ का उपयोग करें। 2.होली के अवसर पर कलेक्टर भोपाल ने शहर वासियों से अपील की है उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से गो कास्ट की व्यवस्था कराई गई है इसलिए इस बार होली लकड़ी की जगह , गो कास्ट की जलाई जाए । इसके साथ ही उन्होंने होली खेलने वाले लोगों से केमिकल वाले रंगों की जगह हर्बल रंगों से होली खेलने की अपील की है । 3.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होली पर आम जनता से अपील की है । उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार लकड़ी की होली ना जलाएं । होली जलाने के लिए गोकास्ट का प्रयोग करें । जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण होगा । उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस होली पर संकल्प लें कि हरे भरे पेड़ नहीं काटेंगे । 4.होली और शबेरात के त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है । होली के पहले ईटखेड़ी थाना पुलिस द्वारा ईंटखेड़ी मेन रोड से लेकर इस्लामनगर सहित अन्य गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया । थाना प्रभारी राकेश वर्मा , सब इंस्पेक्टर सुनील चतुर्वेदी सहित पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगों से होली के त्यौहार पर शांति बनाए रखने की अपील की । 5. अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासभा का गुरुवार को स्थापना दिवस था । स्थापना दिवस के अवसर पर महासभा से जुड़े तमाम पदाधिकारी आनंद धाम वृद्ध आश्रम पहुंचे । जहां उन्होंने वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को फल वितरण कर महासभा का स्थापना दिवस मनाया । महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल ने बताया कि वैश्य महासभा पिछले कई वर्षों से सामाजिक सरोकारों से जुड़ी है और उसके द्वारा कई तरह के सामाजिक कार्य लगातार किए जाते हैं महासभा देशभर के 29 राज्यों में और अन्य देशों में भी कार्यरत है ।