Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Mar-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई यह बैठक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कक्ष में आयोजित हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव आए । जिन्हें ने चर्चा के बाद मंजूरी दी गई । कैबिनेट के फैसलों की संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट में पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दी गई है जिसके तहत अब पशुओं के उपचार के लिए चलित बैन की शुरुआत करने का निर्णय कैबिनेट ने लिया है इसके अलावा भी कई अहम निर्णय शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिए गए । 2.हिजाब को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आ गया है इस फैसले में हिजाब को इस्लाम का हिस्सा नहीं बताया गया है । और मुस्लिम लड़कियों की ओर से लगाई गई सभी याचिकाओं को कोर्ट ने खारिज कर दिया है कोर्ट के फैसले को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान भी सामने आया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वे इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे । प्रोटेम स्पीकर 3.द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने हैं । इस फिल्म को लेकर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस फिल्म को लेकर नाटक कर रही है । क्योंकि जब यह घटना हुई तब बीजेपी समर्थित सरकार थी । कांग्रेस की सरकार नहीं थी और जब तक कांग्रेस की सरकार रही तब तक एक भी हिंदू को कश्मीर से नहीं हटाया गया । 4.स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बढ़ावा देने की बात कही है । इसके लिए उन्होंने स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं को विधानसभा में उनके उत्पादों के साथ बुलाया । और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा निर्मित किए गए उत्पादों को आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा खरीदने की अपील की । इतना ही नहीं अध्यक्ष गिरीश गौतम स्वयं स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के पास पहुंचे और उनसे उनके द्वारा निर्मित की गई वस्तुओं के बारे में जानकारी भी ली । 5.मंगलवार को विधानसभा में पुरानी पेंशन का मामला सदन में जमकर गूंजा । विपक्ष की ओर से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया और सदन से वाकआउट भी किया ।