Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Mar-2022

मध्यप्रदेश में मंगलवार को सतना जिले के उचेहरा के गांव पिथौराबाद के 3 किसान गांव में खड़े पावर ग्रिड की हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गए। किसान कमलभान उरमलिया, विद्याधर द्विवेदी और रामनाथ कोल ने टावर पर चढ़ कर एक बार फिर हाईटेंशन लाइन के टावर और लाइन के मुआवजे की मांग उठाई। किसान अपने साथ फांसी का फंदा लेकर टावर पर चढ़े । किसानों का कहना है कि खेत से खींची गई लाइन और खड़े किए गए टॉवरों के एवज में क्षतिपूर्ति राशि की मांग के लिए उन्होंने एसडीएम और फिर कलेक्टर कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किए थे। उनके आवेदनों पर विचारण और सुनवाई के बाद दोनों ही न्यायालयों ने क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान का आदेश पारित किया था, लेकिन मुआवजा भुगतान अभी तक नही किया गया। किसानो की मांग है कि 12 लाख रुपए टावर के और 3 हजार रुपए प्रति रनिंग मीटर की दर पर तार बिछाए जाने के एवज में क्षति पूर्ति उन्हें मिलनी चाहिए।