Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Mar-2022

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज छिंदवाड़ा पहुंचे। विशेष विमान से इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मीडिया ने सवाल पूछा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू कर दी है, जबकि मप्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों के हितों में ऐसा ऐतिहासिक निर्णय ले सकती है तो फिर मप्र सरकार क्यों नहीं ले सकती। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कर्मचारियों के हितों और अधिकार के लिए लगातार संघर्षरत है। प्रदेश के समस्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन फिर से लागू कराने के लिए कांग्रेस अपना संघर्ष लगातार जारी रखेगी। मीडिया ने कमलनाथ से सवाल किया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना दे रहे कर्मचारियों का टेंट प्रशासन ने उखाड़ दिया जिस पर श्री नाथ ने कहा भाजपा सरकार दमन की नीति अपना रही है, कर्मचारी अगर अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं तो उनके साथ ऐसा बर्ताव करना प्रदेश सरकार को शोभा नहीं देता। इंदिरा गाँधी क्रिकेट मैदान में चल रहे सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।टूर्नामेंट का फायनल मैच सी सी ए क्लब और सतपुड़ा टाईगर्स क्लब के बीच खेला गया था। जिसमें बहुत रोचक मुकाबला हुआ। टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार 111 रुपये,द्वितीय पुरुस्कार 55 हजार 555 रुपये विजेता और उपविजेता टीम को दिया गया। जमतरा से लगे पेंच नेशनल पार्क में देर रात एक मादा तेंदुआ अपने बच्चे के साथ गुजर रही है। ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जमतरा क्षेत्र का है।जहां देर रात एक खेत के नजदीक मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ जाती दिख रही है। कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर पुराना पंचायत भवन चंदनगाँव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।उन्होंने शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ,शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गो का पुष्पमाला द्वारा सम्मान किया।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 927 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ शिविर में पूर्व महापौर कांता सदारंग, जिला उपाध्यक्ष योगेश सदारंग, पिछड़ा वर्ग मोर्चा ज़िला अध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद थे। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा प्रदेश स्तर पर भोपाल में धरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसे मध्य प्रदेश शासन के द्वारा हटा दिया गया। इसके विरोध में रविवार को मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की जिला इकाई के द्वारा स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित जवाहर ग्राउंड से रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आज पुलिस ग्राउंड मैदान में समापन हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया पूर्व मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक कमलनाथ के द्वारा विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का पुरस्कार विजेता टीम को दिया गया। पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक नांदनवाड़ी के ग्राम धनोरा में रविवार को सांसद नकुल नाथ पहुंचे।जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा किअच्छे, सच्चे जुझारू और समर्पित कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम का नाम कांग्रेस है। हमारा जिला संगठन सम्पूर्ण प्रदेश में पहचाना जाता है और यह बात स्वयं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अनेकों बार कही है। एक बार अब फिर से वह अवसर आ गया है जब हमें अपनी एकता का परिचय देते हुए आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी कमर कसनी होगी, ताकि हमेशा की तरह छिंदवाड़ा में कांग्रेस का झंडा लहराता रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए जिले के सांसद नकुलनाथ ने व्यक्त किए। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कमलनाथ ने विगत 40 वर्षों में इस जिले को अनगिनित सौगातें दी है आज हमारे जिले के छोटे से छोटे गांव मुख्य धारा से जुड़ गए है और भी बहुत कुछ होना था परन्तु केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने जिले का विकास रोक दिया है। किसान, व्यापारी, युवा सहित समाज का हर वर्ग भाजपा की नीतियों से त्रस्त है। भाजपा केवल झूठ बोलने और गुमराह करने की राजनीति कर रही है। सांसद नकुल नाथ के द्वारा रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर गुप्ता और अभिषेक गुप्ता के घर पहुँचकर उनके दिवंगत परिजन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी गई। इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश सर्जन एसोसिएशन की बैठक में छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज सिम्स के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ महेंद्र सिंह के द्वारा सेमिनार में हिस्सा लिया गया। इसमें पूरे मध्यप्रदेश से विषय विशेषज्ञ चिकित्सक आए हुए थे। जिसमें मेडिकल क्षेत्र में होने वाली नई टेक्नोलॉजी,रिसर्च और नई संभावनाओं के क्षेत्र में व्याख्यान आयोजित किया गया था। इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व आरोग्य हॉस्पिटल के चिकित्सक और सिम्स सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ महेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने दूरबीन पद्धति से होने वाले ऑपरेशन, ब्रेस्ट कैंसर, हर्निया,किडनी गोल ब्लैडर इत्यादि के बारे में भी विस्तार से व्याख्यान दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार देर शाम हजरत भैया जी की दरगाह पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने चादर पेश की। इस मौके पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे। श्री सुंदरकाण्ड ग्रुप द्वारा प्रति शनिवार की तरह इस शनिवार को किशोर नायक के निजनिवास पेट्रोल पंप के पास खजरी रोड़ में संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया । गायत्री परिवार की जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन रविवार को गायत्री चेतना केंद्र मोहन नगर में हुआ। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्य गोष्ठी में मौजूद थे।