Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Mar-2022

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बालाघाट के तत्वाधान में एलिम्को जबलपुर एवं एन.आई.ई.पी.एम.डी संस्था चेन्नई के सहयोग से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं एमआर कीट वितरण शिविर का आयोजन शनिवार को जिला पुनर्वास केन्द्र प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को 156 कृतिम अंग व साथ ही जो मानसिक मंद औसत बुद्धि में कम होते हैं ऐसे मानसिक दिव्यांगजनों राष्ट्रीय संस्था चेन्नई द्वारा 42 एम.आर कीट का वितरण किया गया है। जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट द्वारा दिव्यांगजनों कोडाईट प्रांगण में उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान रेखा बिसेन प्रमुख रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर पात्र दिव्यांगजनों को अतिथि के हस्ते उपकरण का वितरण किया गया। जिसमें करीब 92 बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान किये गये। आगामी दिनों में आने वाले तीज त्यौंहारों को लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर मिश्रा व एसपी समीर सौरभ ने होली पर्व, शब-ए-बारात,पर्व शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की लोगों से अपील की है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविन्द्र नाथ टैगोर विद्यालय उकवा में अहिल्या देवी होल्कर शैक्षणिक एवं सामाजिक समिति उकवा की अध्यक्ष उषा गिरे की प्रमुख उपस्थिति में महिला दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मातृ शक्तियों का सम्मान किया गया। डाली दमाहे हत्याकांड में बजरंग दल के प्रांतीय पदाधिकारी ललीत पारधी की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं किये जाने को लेकर सर्व समाज द्वारा शनिवार को लालबर्रा बंद का आव्हान किया गया। जिससे सुबह से ही सभी दुकानें व प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रही। आंदोलनकारियों द्वारा सुबह बाईक से रैली निकालकर दुकानदारों से दुकान बंद रखने का आव्हान कियाइस दौरान अखिल भारतीय लोधी महासभा के अध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे ने कहा कि पुलिस प्रशासन को २० मार्च तक ललीत पारधी को गिरफ्तार करने का समय दिया गया है और गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने आगामी रणनीति बनाने की बात कहीं गई है