Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Mar-2022

कटनी जिले की कटाए घाट नदी में सफाई दौरान बड़ा हादसा हो गया जहां नाव एक तरफा होने से अचानक पलटकर डूब गई। नाव में सवार 6 लोगो में से 5 ने तैरकर अपनी जान बचाई वही चिराग मोगरे का अब तक पता नही चल पाया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर माधवनगर पुलिस, एसडीईआरएफ की टीम समेत नगर निगम कर्मी पहुंच रेस्क्यू कार्य जारी करवाया गया। प्रत्यक्षदर्शी दीपराज ने बताया घटना सुबह साढ़े 8 बजे की है मैं जब काम से निकला तो नाव पलटते दिखी जिसके बाद मैं तैरकर कुछ लोगो को बाहर निकाला वही एक अभी डूब गया जिसकी तलाश की जा रही है। इस दौरान लोगो ने डूबी नाव को बाहर निकालने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर रस्सी माध्यम से खींचते दिखाई दिए। पूरे घटनाक्रम से एक बात साफ तौर से समझी जा सकती की कही न कही घटना की वजह निगम की लापरवाही है