Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Mar-2022

कटनी जिले के NH-43 सड़क का चौड़ीकरण का काम कर रही श्री जी कंस्ट्रक्शन पर एक बार फिर अवैध उत्खनन का आरोप सिद्ध पाया गया। जहां कटनी पुलिस समेत खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश देते हुए मौके से 9 हाइवा समेत 1पोकलेन मशीन पकड़ी। बताया जा रहा पूरा मामला कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारकलां ग्राम है जहां लगभग 1 सप्ताह से श्री जी कंस्ट्रक्शन द्वारा पोकलेन और हाइवा से बिना किसी परमिशन के लगातार उत्खनन करने में जुटे थे जिसकी जानकारी लगते ही कटनी जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी मौके पर पहुंच गए और ग्राम पंचायत की उत्खनन की अनुमति दिखाने को कहा तो उत्खननकर्ता द्वारा कोई भी कागजात नही दिखा पाए। जिसके बाद भाजपा नेता कन्हैया तिवारी ने एसडीएम, खनिज विभाग समेत कुठला पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके घंटो बाद खनिज और कटनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच पंचनामे की कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध मुरूम उत्खनन में संलिप्त 9 समेत एक पोकलेन मशीन की जब्ती बनाई गई। आपको बता दे ये कोई पहला मामला नही जहां श्री जी कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध मुरुम उत्खनन करते पकड़े गए है इसके पूर्व भी ढूढडी ग्राम में 1पोकलेन मशीन समेत 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त हुई थी कुछ ऐसा ही बिहलरी क्षेत्र में पाया गया। हालांकि स्थानीय प्रशासन की महरबानियो के चलते वो गाड़ियों को जल्द सुपुर्द कर देते है। फिलहाल इस बार खनिज विभाग ने गड्ढे का नापजोख कर चोरी किए गए मुरूम का राजस्व वसूने की बात कही है।