Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Mar-2022

कटनी जिले के बरही तहसील में जबलपुर लोकायुक्त की 6 सदस्यीय टीम ने दबिश देते हुए 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते एक लिपिक को पकड़ा है। लिपिक का नाम उमेश निगम है। लोकयुक्त के अधिकारियों ने बताया की फरियादी दिलराज अग्रवाल ने सिजहरा गांव की जमीन बेची थी, क्रेता ने पूरे रुपए नही दिए थे, जिसका नामांतरण रुकवाने के एवज में तहसीलदार में पदस्थ लिपिक उमेश निगम ने 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। और आज जब फरियादी लोकायुक्त द्वारा दिए गए पैसे ले लिपिक को 50 हजार रुपए दिए वही पास में खड़े जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने लिपिक उमेश निगम को रंगेहाथ धरदबोचा और कार्यवाही शुरू कर दी। लोकायुक्त के द्वारा की गई कार्यवाही के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचगई और तहसीलदार सहित राजस्व महकमा गायब हो गया।