Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Mar-2022

CM योगी को लेकर बड़ा खुलासा CM योगी को लेकर बड़ा खुलासा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत हुई है। इस बीच योगी आदित्यनाथ पर लिखी किताब - द मॉन्क हू ट्रांसफॉर्म्ड उत्तर प्रदेश भी सुर्खियां बटोर रही है। किताब में योगी से जुड़े कई दिलचस्प अनसुने किस्सों का भी जिक्र है। किताब में सबसे दिलचस्प तो ये कि CM बनते ही योगी ने एक परम्परा को तोड़ा था। वो परम्परा कारों से जुड़ी थी। असल में UP में CM बनते ही लग्जरी गाड़ियां खरीदने की परम्परा थी। अखिलेश ने 7 करोड़ की दो लग्जरी गाड़ियां खरीदीं, तो मायावती ने लैंडक्रूजर पर सवारी की। इसके उलट, योगी के पास जब नई गाड़ी खरीदने की फाइल पहुंची तो उन्होंने उसे सिरे से नकार दिया। रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 16वां दिन रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 16वां दिन है। रूसी सेना कीव के और करीब पहुंच गई है। उधर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को रूसी के उस दावे पर बात होगी जिसमें रूस ने कहा है कि यूक्रेन की जमीन पर अमेरिकी सेना की जैविक गतिविधियां देखी गई हैं। उधर, रूस ने हर दिन सुबह 10 बजे अपनी ओर से मानवीय गलियारा बनाने की बात कही है, जिससे युद्ध में फंसे नागरिकों को निकाला जा सके या उन्हें मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके। सीएम पुष्कर धामी की हार उत्तराखंड में बीजेपी पश्चिम बंगाल मोमेंट का शिकार हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने एंटी इंकमबेंसी फैक्टर को धता बताते हुए इस राज्य में शानदार वापसी की है. लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी अपना चुनाव हार गए. ठीक ऐसा ही 2021 में बंगाल में हुआ था जब ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी बंगाल में शानदार विजय हासिल की थी, लेकिन नंदीग्राम से ममता बनर्जी चुनाव हार गई थीं. बम धमाके की झूठी सूचना, आरोपी को गिरफ्तार महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई यूनिवर्सिटी में बम धमाके की झूठी सूचना देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने मुंबई यूनिवर्सिटी में धमाके की खबर दी थी, जब पुलिस व बम दस्ता मौके पर पहुंचा तो वह कुछ नहीं मिला। इस मामले में बीकेसी पुलिस ने आरोपी सूरज धरम को गिरफ्तार किया है। उस पर झूठी सूचना देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। देश में कोरोना लहर धीमी देश में कोरोना लहर धीमी पड़ती जा रही है। सक्रिय केस तेजी से घटकर 42,219 रह गए हैं। बीते 24 घंटे में 4194 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स में शुक्रवार को 245 अंकों की गिरावट के साथ 0.44 फीसदी नीचे कारोबार की शुरुआत हुई है और ये 55,218 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 66.10 अंकों की गिरावट के साथ 16528 पर खुला है. बैंक निफ्टी में आज ओपनिंग के मिनटों में गिरावट दर्ज की जा रही है.