Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Mar-2022

उत्तरप्रदेश में चुनाव के नतीजों से पहले EVM को लेकर प्रदेशभर में हंगामा मचा हुआ है। कौशांबी में बुधवार दोपहर मतगणना स्थल पर जा रहे DM सुजीत कुमार की गाड़ी को सपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। सपा कार्यकर्ताओं ने DM की गाड़ी को खंगाला। करीब 20 मिनट तक चेकिंग के बाद गाड़ी को अंदर जाने दिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए DM चुपचाप गाड़ी में बैठे रहे। उधर, वाराणसी में मंगलवार को स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ी में EVM मिलने के मामले में EVM प्रभारी ADM नलिनीकांत सिंह को काउंटिंग से जुड़े काम से हटा दिया गया है। इससे पहले, सोनभद्र के SDM रमेश कुमार को भी हटा दिया गया है। उनकी गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। उधर, मुरादाबाद में करीब 1500 से ज्यादा खाली बैलेट पेपर मिले। इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। उन्नाव में मतगणना स्थल के पास सुबह सपा नेताओं ने लेखपाल को पकड़ लिया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लेखपाल EVM सील करने का सामान ले जा रहा था।