Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Mar-2022

01 जबलपुर,रूस और उक्रेन युद्ध मे फसे भारतीय छात्रों की वापसी,कटनी की छात्रा सुनिधि सिंह पहुंची जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट,यूक्रेन से रोमानिया होते सुनिधि सिंह को लाया गया था एमबीबीस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी सुनिधि,परिजनों ने कटनी सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से सुनिधि को यूक्रेन से लाने की थी अपील,डुमना विमानतल पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने किया स्वागत,सुनिधि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कटनी सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जताया आभार 02 जबलपुर में बिजली के दामों को बढ़ाने के पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रयासों को सफल नही होने देंगे कंपनी द्वारा रेट बढ़ाने का प्रस्ताव लेकर नियामक आयोग में जाने का नागरिक उपभोक्ता मंच ने कड़ा विरोध किया है। 03 रांझी थानां एसआई महिमा रघुवंशी ने मामले की जानकरी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली की बाबू नगर में निक्की सोनकर के बाड़े में अवैध रूप से एलपीजी घरेलू सिलेंडर से ऑटो में गैस भरने का काम किया जा रहा है,जहा मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने की हेतु टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई जहा मौके पर किट्टू राजपूत द्वारा 2 ऑटो में एलपीजी गैस सिलेंडर गैस भरते पाया गया जिसे मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए तलाशी लेने पर 19 सिलेंडर ,2 इलेक्ट्रॉनिक तराजू,2 मोटर,एवम मौके पर 2 ऑटो जब्त करते हुए आरोपी किट्टू से 5700 रु जब्त कर कार्यवाही की गई। 04 जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज द्विवेदी का नगर आगमन हुआ इस दौरान भाजपा विधी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता जगदीप प्रकाश टीटू व विधी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष मनोज द्वेदी का स्वागत किया, वही भाजपा विधी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने विधी प्रकोष्ठ की बैठक ली जहा इस दौरान भाजपा की नीतियों और उपलब्धियों को विधी प्रकोष्ठ तक पहुचाने और उनकी नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई,साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने जगदीप प्रकाश टीटू व सदस्यों के साथ मिलकर रणनीति इस संबंध में बनाई। 05 जबलपुर अंकुर कार्यक्रम के तहत कलेक्टर कार्यालय परिसर में पौधारोपण के पहले कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज सर्किट हॉउस क्रमांक-दो में भी पौधा लगाकर नागरिकों को पर्यावरण सरंक्षण के इस महाअभियान में भागीदारी निभाने का संदेश किया । 06 खाद्य विभाग की जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बानो को सूचना मिली की अशफाक उल्ला खा वार्ड में दी मॉर्डन शिक्षित बेरोजगार सहकारी उपभोक्ता भंडार में काला बाजारी की जा रही है,वही सूचना खाद्य अधिकारी भावना तिवारी व अन्य अधिकारियों ने मौके पर जांच की जहा इस दौरान विक्रेता मोहम्मद जावेद अख्तर मौके पर उपस्थित रहा,वही जांच के दौरान पीओएस मशीन जिसके द्वारा उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जाता है ,जिसको देखते हुए खाद्य विभाग की टीम द्वारा विक्रेता उचित मूल्य दुकान के संचालक मोहम्मद जावेद के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।