Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Mar-2022

यूक्रेन में फंसे भिंड के 4 छात्रों में से महाशिवरात्रि पर्व पर ऋषिकेश की हुई वतन वापसी। भिंड जिले के मंगदपुरा गांव के रामनरेश नरवरिया के पुत्र और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कोक सिंह नरवरिया के भतीजे ऋषिकेश जो यूक्रेन के ओजोराइट शहर में नेशनल मेडिकल में शिक्षा अध्ययन कर रहे थे, मगर यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में ऋषिकेश एवं उनके परिजनों के लिए चिंता का विषय था, ऋषिकेश ने वतन वापसी पर भिंड विधायक संजीव सिंह सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित शासन प्रशासन और ईएमएस न्यूज़ का भी आभार व्यक्त किया, ऋषिकेश का गांव आने पर गांव के सरपंच योगेश भदौरिया के नेतृत्व में विधायक संजीव सिंह सहित कई राजनेताओं की मौजूदगी में फूल मालाओं एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। विधायक संजीव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।