Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Mar-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.कोरोना संक्रमण कम होने के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी में दो साल बात मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धाभाव के साथ पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैै। सुबह छह बजे से शिव मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बड़वालेेेे महादेव मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्‍नी साधना सिंह भी उनके साथ थी । सीएम शिवराज ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथ को खींचते हुए बरात काेे आगे बढ़ाया। शिव बरात में बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु शामिल हुए । बाबा बटेश्‍वर की बरात गाजे-बाजेे के साथ बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ी । 2.यूक्रेन मामले को लेकर कांग्रेस के केंद्र सरकार पर सवाल उठाने पर गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ा दुखद प्रसंग है,कोरोना हो या यूक्रेन वैश्विक समस्या है..पीड़ित मानवता की सेवा कांग्रेस ओर कमलनाथ के स्वभाव में नही है...वे सिर्फट्वीट करके इतिश्री कर लेते है ।।। कमलनाथ जी हवाईजहाजों का बेड़ा रखते है.. वह एक दो हवाई जहाज शासन प्रशासन को देखकर बच्चों को यूक्रेन से निकालने में मदद कर सकते हैं । लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे उन्हें सिर्फ जनता के वोट से मतलब रहता है । 3.मंगलवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के 5 नंबर स्टॉप स्थित शिवालय पर पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता पहुंचे । जहां उन्होंने भगवान शंकर की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया । इसके बाद मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया । 4.महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाल मानसरोवर सेवा समिति द्वारा भव्य शिव बारात निकाली गई । शिव बारात निकलने के पहले शाहपुरा स्थित शिवालय पर भगवान शंकर का विशेष श्रृंगार किया गया । जहां क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह , व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश पांडे सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे । 5.महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजधानी भोपाल में जगह-जगह शिव बारात निकाली गई इसी कड़ी में राजधानी के नेहरू नगर चौराहे से भव्य शिव बारात निकाली गई । आयोजनकर्ता हेमंत ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगातार यह शिव बारात निकाली जा रही है इसमें ढोल नगाड़े बग्गी डीजे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे । 6.मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजधानी के ऐशबाग स्थित दुर्गा मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव बारात निकाली गई । भगवान शंकर की इस बारात में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर उन्हें रथ पर सवार किया गया । रथ पर भगवान भोले नंदी पर सवार होकर दुर्गा मंदिर से दूल्हा बनकर निकले । शिव बारात में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए ।