Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Feb-2022

राजस्थान के स्टूडेंट की बिल्डिंग के पास गिरा बम रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच कीव में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राजस्थान सहित हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों के कुछ स्टूडेंट की वापसी हो चुकी है। कुछ अब भी वहां फंसे हैं। बराबर वाली बिल्डिंग पर बम गिरा, जिसके बाद वह इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई। ठीक इससे पहले उसने वीडियो बनाने के लिए कैमरा ऑन किया था। हर 10 मिनट में फाइटर जेट निकल रहे थे। फ्लैट की खिड़की से नजारा देखा तो आस-पास की बिल्डिंग का मलबा पड़ा था। जींद के बीबीपुर में बच्चियों से क्रूरता हरियाणा में 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के लिए विशेष पहचान बनाने वाले गांव बीबीपुर में शर्मनाक घटना सामने आई है। पिता ने क्रूरता की हद लांघते हुए अपनी मासूम बेटियों के गुप्तांग के नीचे कोई नुकीली वस्तु घुसा दी। दोनों मासूम बच्चियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्चियों की मां ने पति पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुसाइड से पहले रेलवे ट्रैक पर लेटकर FACEBOOK लाइव पाली में विवाहिता ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली। मरने से पहले उसने FACEBOOK लाइव होकर अपनी परेशानी बताई। करीब 9 मिनट के वीडियो में महिला संपत्ति विवाद और बेटे के ब्लड कैंसर को मुख्य कारण बताती हुई नजर आ रही है। FB पर लाइव देखकर परिजन और अन्य लोग उसे बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर भी पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शेयर बाजार में भारी तेजी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज जबरदस्त तेजी में रहा। अंत में 1,328 पॉइंट्स (2.44%) बढ़कर 55,858 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 421 अंक (2.60%) बढ़त के साथ 16,669 पर बंद हुआ।