Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Feb-2022

घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक ग्राम ढुटी में शिव पुराण आयोजन हेतु कलश यात्रा निकाली गई दो मोटरसाइकिल की आपसी भिड़त में ४ लोग घायल शहर के वार्ड नं.15 स्थित एक मकान में शार्टसर्किट हो जाने की वजह से आग लग गई जिससे घर में रखी सामग्री जलकर नष्ट हो गई। मंगलवार की रात १२.१० पर घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। तभी अचानक इंनर्वटर से शॉर्ट सर्किट हो गया जिसके कारण अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखी ४ मोटरसायकल, १ फ्रिज और टी.वी सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई आगजनी की घटना को देखते हुए आसपास के निवासी जाग उठे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर फायर ब्रिगेड घटना स्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया। वैनगंगा नदी तट पर नवनिर्मित शिव मंदिर में आज से शिव पुराण का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें आचार्य रमाकांत भार्गव जी के मुखारबिंदु से शिव पुराण का वाचन किया जाएगा। इसी तारतम्य में आज ग्राम ढुटी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम के नागरिकों ने भक्ति भाव के साथ इस कलश यात्रा में शामिल हुए ,यह कलश यात्रा ढुटी माई मंदिर से गाजे-बाजे के साथ ग्राम भ्रमण कर वैनगंगा नदी तट पर स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई । आज से शिव पुराण प्रारंभ हो चुकी है जो आगामी 2 मार्च तक चलेगी , आगामी 2मार्च को पुराण का समापन हवन व महाप्रसादी का आयोजन सार्वजनिक पुराण आयोजन समिति ने किया है। रूपझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोरा और बासी के बीच गोलाई पर बुधवार को दो मोटरसाइकिल के बीच आपसी भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों मोटरसाइकिल में सवार 4 लोग घायल हो गए। जिनमें से 2 घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिन्हें जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गोंदिया के लिए रिफर किया गया है। घायलों में थाना परसवाड़ा निवासी 40 वर्षीय रूपलाल पिता गुलाब सिंह उइके, बैहर निवासी 52 वर्षीय शंकर लाल पिता मंगल सिंह मसकोल, ग्राम डोरा, खिड़की टोला निवासी 20 वर्षीय संतलाल पिता नंदलाल मसकोले और बैहर जलगांव निवासी 50 वर्षीय कोमल पिता मुन्ना लाल मडावी का शमावेश है। जिनमें से रूपलाल उईके और कोमल मडावी की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बादए बेहतर उपचार के लिए गोंदिया रिफर किया गया है। वारासिवनी के हिमाचल नगर में दिन दहाड़े एक बुजुर्ग महिला से लूट का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। लेकिन दिन दहाड़े महिला से लूट की घटना ने लोगों को डरा दिया है। बताया जाता है कि महिला घर के आंगन पर बैठी थी। इसी दौरान एक शख्स बर्तन धोने के पाउडर के बेचने के नाम से महिला के पास आया। जब महिला ने मना किया तो वह उसके आंख के सामने पाउडर छिड़कर उसके गले से सोने के लॉकेट सहित चैन को लेकर फरार हो गया। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है।आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पटवारी प्रशिक्षण संस्थान में ६ म प्र स्वतंत्र कंपनी द्वारा संचालित 8 वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित हो रहे कैडेटस की फायरिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्राम भरवेली स्थित पुलिस फायरिंग रेंज में कैम्प कमाण्डेन्ट लेफिटनेंट कर्नल एम रविचंद्रन के नेत्रत्व में १२३ कैडेटस ने निशाना साधकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें प्रथम स्थान पर शास ए बी कालेज बैहर के छात्र मोहित नामदेव रहे। कैडेट रविना पांचे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वही शासकीय पी जी कालेज बालाघाट के छात्र खुमेश देशमुख तीसरे स्थान पर रहे।