Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Jan-2022

भारत के लिए चेतावनी भारत में आ सकती है तबाही ! UN की रिपोर्ट चिंता बढ़ाने वाली संयुक्त राष्ट्र ने भारत के लिए चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पिछले साल अप्रैल-जून में 2,40,000 लोगों की मौत कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से हुई थी। इस वैरिएंट ने आर्थिक हालातों को भी प्रभावित किया था। दोबारा से ठीक वैसे ही हालात भारत में बन रहे हैं। ऐसे में भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है। संयुक्त राष्ट्र की यह रिपोर्ट तब सामने आई है, जब अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट विकराल रूप धारण कर चुका है। यूएन की वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन एंड प्रोसपेक्ट्स (WESP) 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, Omicron वैरिएंट की वजह से संक्रमण की नई लहरें आ रही हैं और अर्थव्यवस्थाओं पर इसका असर बढ़ना तय है। हादसे में 9 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मैनागुड़ी के पास गुरुवार शाम बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। 45 घायल हुए हैं। इस हादसे के कई VIDEO भी सामने आए हैं। VIDEO में यात्री एक-दूसरे की मदद करते नजर आ रहे है। रेस्क्यू टीम का बचाव कार्य खत्म हो चुका है। आज से मकर राशि में सूर्य आज सूर्य मकर राशि में आ जाएगा। सूर्य के राशि बदलने के समय को लेकर मतभेद है। इसलिए कुछ जगह 14 तो कहीं 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनेगी। खान का हार्ट अटैक से निधन जानेमाने टीवी रिपोर्टर कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले खान लंबे अरसे से एनडीटीवी के लिए लखनऊ में रिपोर्टिंग कर रहे थे। उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। अब भूटान के रास्ते भारत को घेर रहा चीन चीन अब भूटान के रास्ते भारत को घेर रहा है। कुछ नई सैटेलाइट इमेजेस सामने आईं हैं। इन्हें देखने पर पता लगता है कि चीन डोकलाम एरिया से 30 किलोमीटर दूर भूटान में दो बड़े गांव बसा रहा है। ये इंटरकनेक्टेड होंगे। डोकलाम वही जगह है, जहां 2017 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच विवाद हुआ था। दादागिरी दिखा रहे चीन को बड़ा झटका दक्षिणी चीन सागर में अपनी दादागिरी दिखा रहे चीन को बड़ा झटका लगा है। चीन के आक्रामक रवैये को झेल रहे फिलीपींस ने भारत के साथ दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक एंटी शिप क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की खरीद को मंजूरी दे दी है। आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन में आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 400 पॉइंट्स गिरकर 60,834 पर पहुंच गया था। इस वजह से निवेशकों को पहले ही मिनट में 1.75 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ। स्टंप माइक पर निकाली भड़ास केपटाउन टेस्ट का तीसरा दिन रोमांच से भरा रहा। मैच के आखिरी घंटों में तो इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम और अंपायर के बीच खूब बवाल भी हुआ। विवाद की शुरुआत DRS के फैसले से हुई, जो इतनी बढ़ गई कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्टंप माइक पर आकर गुस्से में तीखे शब्द तक कह दिए। अफ्रीकी ब्रॉडकास्टर पर टीम इंडिया के और भी खिलाड़ी भड़के नजर आए और उन्होंने भी स्टंप माइक में जाकर बहुत भला बुरा बोला।