Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
17-Nov-2021

Vir Das वीडियो पर क्यों भड़क रहे लोग कॉमेडियन वीर दास अपने भारत विरोधी बयान को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। उनका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। दरअसल, वॉशिंगटन डीसी में 'जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स' में अपने परफॉर्मेंस का वीडियो वीर दास ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। वीर ने इस छह मिनट के वीडियो में अमेरिका के लोगों के सामने भारत के लोगों के दोहरे चरित्र के बारे में जिक्र किया है। इस वीडियो पर लोग भड़क गए हैं और वीर दास पर देश का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। सलमान करेंगे सरकार की मदद महाराष्ट्र में ‘‘मुस्लिम बहुल इलाकों में अब भी टीका लगवाने की कुछ हिचकिचाहट है. उद्धव सरकार ने मुस्लिम समुदाय को कोरोना का टीका लगवाने के लिए राजी करने के के लिए अभिनेता सलमान खान और धार्मिक नेताओं की मदद लेने का फैसला किया है.’’ सरकार ने कहा कि ‘‘धार्मिक नेताओं और फिल्म अभिनेताओं का बहुत प्रभाव होता है और लोग उन्हें सुनते हैं.’’ कंगना ने उड़ाया गाँधी का मजाक देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi) पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut News) के बयान बड़ा विवाद पैदा कर दिया है। दरअसल, कंगना ने गांधी के अहिंसा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि दूसरा गाल आगे करने से 'भीख' मिलती है न कि आजादी। ऐसा नहीं है कि केवल कंगना ने ही बापू पर ऐसा विवादित बयान दिया है बल्कि कई नेता अलग-अलग वक्त पर राष्ट्रपिता पर बयान देकर मुश्किल में फंस चुके हैं। राजकुमार को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न पुरस्कार कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है। पुनीत राज्य का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले 10वें शख्स होंगे। आखिरी बार 2009 में डॉ. वीरेंद्र हेगड़े को समाजसेवा के लिए यह अवॉर्ड दिया गया था। पुनीत राजकुमार का 29 अक्टूबर को 46 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था।