Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Oct-2021

इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन नाम के फर्जी संगठन द्वारा राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 13 और 14 नवंबर को आईटीसी में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम से पहले संबंधित संगठन के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है । इसी नाम की कई वर्षों पुराने संगठन ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है । इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ और प्रोग्रेरेसिव वेटनरी वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश की अध्यक्ष डॉ बबीता त्रिपाठी ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनकी संस्था 1967 से रजिस्टर है । इसमें कई प्रदेश के पशु चिकित्सक संगठन जुड़े हुए हैं । और तथाकथित नए संगठन द्वारा उनके संगठन के नाम का उपयोग कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसे लेकर उनके संगठन द्वारा शासन प्रशासन स्तर पर शिकायतें भी की जा चुकी हैं ।