Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Oct-2021

लोक सभा उप चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में स्टार प्रचारक के रूप में सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा लेने बुरहानपुर पहुंचे यहां वह मंच से शिवराज सरकार पर जमकर गरजे और कहा कि शिवराज के पाप और झूठ का घड़ा भर चुका है वहीं उन्होंने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है उसी प्रकार से प्रधानमंत्री की दाढ़ी भी 1 इंच बढ़ती जा रही है। कमलनाथ ने कहा कि इस उपचुनाव से ना तो किसी की सरकार बनेगी और ना ही गिरेगी लेकिन यह चुनाव देश में घंटी जरूर बजाएगा। कमलनाथ ने बुरहानपुर के पावरलूम मजदूरों और बुनकरों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते यहां के बुनकरों को जमीन दी गई थी इस क्षेत्र का विकास यहां के किसान मजदूर और बुनकरों के लिए उद्योग लगाने से होगा जिसके लिए निवेश की आवश्यकता है उद्योगपति भरोसा होने पर ही निवेश करता है लेकिन शिवराज पर अब किसी को भरोसा नहीं है इसके चलते यहां उद्योग नहीं लग पा रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर राज नारायण सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने भी सभा को संबोधित किया