Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Oct-2021

जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से छिंदवाड़ा में हड़कंप मच गया है।स्वास्थ्य विभाग ने भी इन मरीजों की पुष्टि की है।मिली जानकारी के मुताबिक एसएएफ बटालियन का 30 वर्षीय जवान मैहर से ड्यूटी कर कर लौटा था।जिसे बुखार आने के चलते हैं कोरोना टेस्ट कराया गया है।जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसी प्रकार सर्रा निवासी 68 वर्षीय महिला महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से छिंदवाड़ा वापस आई थी।जिसे बुखार और गले दर्द के कारण कोरोना टेस्ट कराया गया। उक्त महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि लगभग 4 महीने बाद एक बार फिर जिले में कोरोना ने दस्तक दी है। जबकि अभी भी बहुत से शहरवासी मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर करने की आदत को नजरअंदाज कर चुके हैं।यदि वक्त रहते लोगों ने जागरूकता का परिचय नहीं दिया तो एक बार फिर जिले को कोरोना की लहर से जूझना पड़ सकता है। ---------- प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण कार्यवाही करते हुए एक अधिकारी को निलंबित और नौ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।सीईओ द्वारा की गई कार्रवाई से जिला पंचायत में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।जिसमें उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में अपने कार्यों को सुधारने का निर्देश दिया था। इसमें पंचायत समन्वयक अधिकारी बिछुआ के उमेश पातुरकर,तामिया के संपत उइके, पांढुर्णा के प्रकाश लिखारे, छिंदवाड़ा से प्रीति सोनकुसले, हर्रई से ओमकार कुशराम, सहित सहायक विस्तार अधिकारी परासिया के रविंद्र खोबरागड़े,छिंदवाड़ा के एसके मगरकर और उपयंत्री जानकी बरखाने के साथ ही जनपद पंचायत जुन्नारदेव के संजू नागवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। जबकि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के कार्य में लगातार लापरवाही और उदासीनता के चलते हैं जनपद पंचायत हर्रई के समन्वयक अधिकारी गंगू धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अवधि में इनका कार्यालय तामिया मुख्यालय होगा।. ------ चौरई छिंदवाड़ा मार्ग में रेलवे लाइन का काम कर रहे सतना शहडोल के मजदूर मंगलवार के दिन कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहां पर उन्होंने डेरा डाल दिया। मजदूरों का कहना था कि उन्होंने रामा टेलीकॉम कंपनी में 4 महीने काम किया है। दिवाली का समय नजदीक आ गया है। लेकिन कंपनी के रवीश पठान द्वारा मजदूरी नहीं दी जा रही है।इस मामले में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला और श्रम अधिकारी संदीप मिश्रा ने ठेकेदार रवीश पठान को कलेक्ट्रेट बुलाया।जहां पर मजदूरों और ठेकेदार के बीच संवाद स्थापित किया गया।लेकिन इसका कोई हल नहीं निकलने पर प्रशासन ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है।जबकि कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूरों को रैन बसेरे में रुकवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर प्रशासन को अपनी रिपोर्ट दी जाएगी। ....... गुलाबरा गली नंबर 18 में सोमवार की देर रात पूजा लॉज के पीछे एक घर में आग लग गई। इसकी खबर लगते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत करके आग को काबू में किया। इस बीच आग लगने से छत से नीचे कूदने पर मकान मालिक भैरव शर्मा घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के सभी सदस्यों के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का संपूर्ण मैदानी अमला उपस्थित था।बैठक में कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले में चल रहे हर घर नल कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ........... कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा कलेक्ट्रेट मिनी सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक में एससी-एसटी के प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। .............. भारतीय किसान संघ द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें किसानों ने मक्का खरीदी सहित विभिन्न किसानों की समस्याओं को लेकर उनका समाधान करने की मांग प्रदेश सरकार से की है इस बुलेटिन में इतना ही नमस्कार.............