Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Oct-2021

खंडवा बुरहानपुर लोक सभा उपचुनाव के रण में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी में प्रचार युद्ध स्तर तक पहुंच गया है, बुरहानपुर ज़िले में सीएम शिवराज सिंह चौहन ने सबसे पहले आदिवासी बाहुल्य धुलकोट के बोरी गांव में जनसभा को संभोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के पक्ष में वोट की अपील की, सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस की ना दिल्ली में सरकार है ना भोपाल में सरकार है, कोंग्रेस के पास बस मुँह बजाने का काम बचा हुआ है, दिगंवत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के अधूरे सपनो को केवल बीजेपी का सांसद पूरा कर सकता है, उन्होंने कहा चुनाव एक दूसरे को गाली देने के लिए नहीं होते बल्कि लोगो की जिंदगी बदलने के लिए होते है, नेपानगर विधानसभा के ग्राम बोरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर के कमल तिराहे पर भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए बुरहानपुर के पावरलूम उद्योग सहित अन्य व्यवसायियों के लिए काम करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।