Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Oct-2021

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर लोगों द्वारा साझा किए जाने वाले खबरों के लिंक के लिए फ्रांस के प्रकाशकों को भुगतान करेगा। फेसबुक ने खुद इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि फेसबुक पर इंटरनेट यूजर्स और प्रकाशकों के लिए आनलाइन सूचनाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके लिए 300 फ्रांसीसी प्रकाशकों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह 'de la Presse d'Information Generale' के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया  गया है।  इसके साथ ही फेसबुक ने कहा कि इसने फ्रांस के प्रकाशकों के साथ डील साइन किया है जिसके तहत सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा यदि उनकी खबरों के लिंक  को शेयर किया जाता है तो इसके लिए उन्हें भुगतान किया जाएगा। सरकारों की ओर से ऐसी प्रतिक्रियाएं आती रहीं हैं कि इंटरनेट कंपनियां उनके खर्च पर धन कमा रहीं हैं। फेसबुक ने यह भी कहा कि वह जनवरी में अपने फेसबुक न्यूज प्रोडक्ट का एक फ्रांसीसी संस्करण लांच करेगा, जहां समूह के प्रकाशक अपनी खबरों को प्रदर्शित करने की अनुमति दे सकते हैं। गौरतलब है कि यूरोपीय संघ के 27 देशों में फ्रांस पहला देश है, जिसने ब्लाक एस 2019 कापीराइट निर्देश को अपनाया है, जो प्रकाशकों और समाचार कंपनियों को आनलाइन प्लेटफार्म के साथ लाइसेंसिंग समझौते करने का तरीका बताता है।