Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Oct-2021

1.मप्र में खाद की आपूर्ति होती रहेगी । रैक आने में देर हो जाती है और वैज्ञानिकों ने कहा है कि dap की जगह npk इस्तेमाल करें किसान । ये बात सी एम शिवराज ने कही है । इसके अलावा उन्होंने किसानों से सोलर पैनल लगाकर 2 मेगावाट बिजली उत्पन्न करने के लिए भी कहा है । जिसके लिए लोन बैंक देगा । उंस बिजली को 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से सरकार खरीदेगी । इसके अलावा उन्होंने बारिश के चलते बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा करने की बात कही है । 2.शनिवार को झाबुआ से राजस्व विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए । जिसमें किसान-कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 77 लाख किसानों को 1540 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से खातों में अंतरित की गई । 3.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने कहा "विजय विश्व तिरिंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा" कल के मैच में भारतीय टीम विजय हासिल करेगी । मेरी और प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से टीम को शुभकामनाएं हैं और हम उनके साथ हैं । गौरतलब है कि कल रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच है । 4.उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा जोड़ा है यूथ जीतेंगे बूथ और एक मतदान 20 नोजवान कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा मोर्चा द्वारा उप चुनाव वाले इलाकों में बूथ सम्मेलन आयोजित कर युवाओं को तैयार किया जाएगा। उन्होंनो कहा कि भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे। यह 3 दिवसीय कार्यक्रम 25 अक्टूबर से 3268 बूथों पर किये जाएंगे। इस मोके पर स्नोकर प्लेयर कमल चावला,फ़िल्म आर्टिस्ट नाना भोपाली व अन्य युवाओ का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। वही युवा मोर्चे के द्वारा जारी पम्पलेट का भी विमोचन किया गया।