Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Oct-2021

1 जबलपुर में बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को रजा चौक में चाय पी रहे दो युवकों पर चाकू से जानलेवा वार कर दिया। आरोपियों के हमले में एक युवक के गुप्तांग की नस कट गई है। उसके सिर सहित शरीर में कई जगह चाकू से वार किए गए हैं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हनुमानताल पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 2 जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस को 30 किमी की दूरी पर गोसलपुर स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार दिखाकर रेलवे ने रेस्क्यू की अपनी क्षमता को परखा। आधी रात इस मॉक ड्रिल के लिए खतरे का हूटर बजाया गया। इसके बाद राहत एवं बचाव दल को मौके पर रवाना किया गया। अधिकारी भी दर्शाए गए घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू की क्षमताओं को परखा। 3 जबलपुर के खिरहनी घाट में लाश मिलने से सनसनी मच गई है । हालांकि संबंधित थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। 4 जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में आज स्टूडेंट पुलिस कैडिट योजना के तहत चयनित शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्योहारबाग के 40 छात्र-छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोलरूम का भ्रमण कराया गया, सभी छात्रध्छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोलरूम में संचालित होने वाली सभी यूनिट का भ्रमण एवं यूनिट के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के सम्बध में जानकारी दी गई । 5 जबलपुर स्थित धन्वन्तरि नगर क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी में पुलिस बल की संख्या बढ़ाने को लेकर क्षेत्र के व्यापारी संघठन और क्षेत्रियो लोगो ने पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी गोपाल खांडेल ज्ञापन सौंपा। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि धनवंतरी नगर क्षेत्र काफी बड़ा है और यहां असामजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है साथ ही चोरी के साथ ही अन्य वारदातों में बढ़ोतरी हुई है .. जिसको लेकर उन्होने पुलिस चौकी में पुलिस बल बढ़ाने की मांग की है।