Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Oct-2021

- एमपी में होने वाले चार उपचुनावों में जोबट सीट मध्य प्रदेश राज्य बनने के बाद से ही विधानसभा का हिस्सा रही है , जोबट सीट अलीराजपुर जिले में आती है, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर भिलाला जाति के वोटर्स का दबदबा रहा है. इसी कारण कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने भिलाला समुदाय के उम्मीदवार को इस उपचुनाव में टिकट दिया.कांग्रेस ने जहा इस बार उपचुनावों में महेश पटेल को टिकट दिया वही भाजपा ने सुलोचना रावत को टिकट दिया है , कांग्रेस की और से शुक्रवार को जोबट में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह , सुरेंद्र सिंह बघेल और विक्रांत भूरिया की तिकड़ी ने महेश पटेल के समर्थन में रोड शो किया | इस अहम् सीट पर दोनों पार्टीया अपना अपना जोर लगा रही है |