Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Oct-2021

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जाना हैं । जिसको लेकर राष्ट्रीय एकता दिवस पर मोटर सायकल रैली का आयोजन किया गया है। जो - जूनागढ़ , भोपाल, हैदराबाद एवं श्रीनगर से प्रांरभ हुई हैं । यह रैली भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों से होते हुये केवड़िया (गुजरात) पहुंचेगी । इसी क्रम में आज सीहोर में भी इस रैली का आगमन हुआ ।। रैली के जिले में आगमन के दौरान जब रैली सीहोर शहीद कुंवर चैन सिंह की छतरी पर पहुँची तो सीहोर पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के नेतृत्व में रैली का स्वागत किया गया... एसपी ने रैली में आए सभी जवानों को सलाम करते हुए उनके इस जज्बे की तारीफकी। Byte 01 मंयक अवस्थी sp सीहोर