Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Oct-2021

भोपाल एक्सप्रेस 1. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं । मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है । गौरतलब है कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती है और उनकी जयंती के अवसर पर सरकार में आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है । 2. भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा दिए जा रहे बयानों से कांग्रेस पार्टी नाराज है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उन्होंने राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर बयान दिया था । उनके बयान के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस नेता सांसद प्रज्ञा के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने अनोखा प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया । कांग्रेसियों ने इस दौरान नींबू मिर्च और अन्य सामग्री लेकर प्रेत आत्मा को भगाने की बात कही । 3. सरकार द्वारा जारी किए गए सीधी भर्ती के आदेश से मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच का चरणबद्ध आंदोलन लगातार जारी है । मंत्रालय के सामने आदेशों की प्रतियां जलाने के बाद शुक्रवार को कर्मचारी मंच के पदाधिकारियों की राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में धरना दिया । इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से सीधी भर्ती के आदेश वापस लेने सहित आठ मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की । 4. शुक्रवार को मध्य प्रदेश मीना समाज सेवा संगठन ने अपना 42 वां स्थापना दिवस मनाया । राजधानी भोपाल का हमीदिया रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीणा , प्रदेश प्रवक्ता लीलेंद्र मारण सहित समाज के अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्थापना दिवस के मौके पर सामाजिक व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर उन्हें सम्मानित भी किया गया । 5.विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रान्त ने अब सरकारी कब्जो से मंदिरों को मुक्ति दिलाने बीड़ा उठाया है। राजधानी के विश्व संवाद केंद्र में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हिंदू मंदिरों का संचालन हिंदू समाज को ही करना चाहिए। सरकारी कब्जों से मंदिरो को मुक्ति मिलना चाहिए। 6. कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए देश भर में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का डोज चुका है । इस उपलब्धि को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मी , पुलिस कर्मी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , स्वच्छता कर्मी सहित अन्य विभाग के लोगों का भारतीय जनता पार्टी में सम्मान समारोह आयोजित किया । इसी कड़ी में महाराणा प्रताप मंडल द्वारा शिवाजी नगर में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी , मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।