Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Oct-2021

एंकर... रेहटी तहसील का एकमात्र ए क्लास एकलव्य प्रशिक्षण संस्थान दुदर्शा का शिकार हो रहा है। यहां पर छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को खाने-पीने की बेहतर सुविधाएं तोे नहीं मिल रही हैं, बल्कि उन्हें यहां पर गालियां दी जा रही हैं। गाली का वीडियो भी सामने आया है बच्चों ने कुछ दिन पूर्व कलेक्टर भी चकल्दी आए थे उन्हें भी अगवत कराया था पर उन्होंने भी कोई एक्शन नही लिया आईटीआई की समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओें ने रेहटी तहसील जयपाल सिंह उइके कोे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें उन्होंने आईटीआई के छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को खाने-पीने की असुविधा होना बताया है। इसी तरह बच्चों का कोर्स तो पूरा हो गया है, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं पढ़ाया गया। अब वे कह रहे हैं कि उनकी क्लासें लगी नहीं और कोेर्स पूरा करवा दिया गया है। ऐसे में वे परीक्षा कैसे देंगे, जब उन्हें कुछ पढ़ाया ही नहीं गया तो वे क्या लिखेंगे। छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन में कहा है कि आईटीआई में सबसे बड़ी समस्या स्टाॅफ की कमी है। यहां पर पर्याप्त मात्रा में फेकल्टी नहीं होेने के कारण छात्र-छात्राओं के कोर्स समय पर पूरे नहीं हो पातेे। इसी तरह आईटीआई में फिटर वर्कशाप में टूल्स की भी कमियां हैं। छात्राओं के लिए बनी छात्रावास में महिला अधीक्षक एवं सुरक्षा गार्ड की कमी भी है। इसके कारण यहां रहने वाली छात्राएं अपने आपको असुरक्षित महसूस करती हैं। प्राथमिक उपचार, पर्याप्त खेल सामग्री सहित विभिन्न समस्याएं आईटीआई में बनी है।