Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Oct-2021

1 जबलपुर ईओडब्ल्यू ने मंडला में प्रभारी जनपद पंचायत से रिटायर्ड सीईओ नागेंद्र यादव के तिलहरी स्थित फ्लैट और मंडला में गुरुवार तड़के 4 बजे एक साथ रेड मारा है। नागेंद्र यादव के खिलाफ ईओडब्ल्यू को प्रारंभिक आकलन में 85 लाख रुपए की अतिरिक्त आय मिली है। जबलपुर, मंडला और भोपाल में चार मकान मिले हैं। मंडला में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स भी मिला है। आधा किलो सोने के जेवर, स्कॉर्पियो और एक स्कूटी मिली। मंडला में काफी जमीन भी खरीदी है। 2 जबलपुर के घमापुर थानान्तर्गत लालमाटी स्थित एक बुजुर्ग को उसके कलयुगी बेटों ने प्रॉपर्टी को लेकर 1 हफ्ते तक घर में बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की ... इतना ही नही दोनों कलयुगी बेटो ने अपने साथियों के साथ मिलकर 70 साल के अपने पिता का एटीएम,गाड़ी, और नगदी रुपये छिनकर उन्हें ताले में बंद कर दिया... जैसे तैसे , बुजुर्ग उनके चंगुल से आजाद होकर घमापुर थाने पहुँचा, लेकिन बुजुर्ग की शिकायत पर कोई कार्यवाही नही हुई जिसके बाद असहाय बुजुर्ग अपनी व्यथा लेकर एसपी कार्यालय पहुँचा, और अपने साथ हुई निर्मम मारपीट और बंधक बनाए जाने को लेकर अपने बेटों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की... 3 पुलिस शहीद स्मृति दिवस के मौके पर जबलपुर में शहीद पुलिस अफसर और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जबलपुर आईजी उमेश जोगा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। 4 पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ललितपुर-सिंगरौली नई रेल परियोजना के निर्माण कार्य पर तेजी से काम करा रहा है। रीवा-सीधी नई रेल लाइन को रीवा और सीधी जिले को बांटने वाली छुहिया घाटी को पार करना होगा। इस दुर्गम पहाड़ी को काटकर रेलवे द्वारा प्रदेश की सबसे लंबी 3338 मीटर की सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। 5 जबलपुर से मुंबई के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के कोचों में अब बिजली सप्लाई सीधे ओएचई से होगी। अभी तक डीजल के पावर कार का उपयोग करना पड़ता था। रेलवे की इस पहल से हर साल चार करोड़ रुपए की बचत होगी।